बाड़मेर. जिले में शनिवार को चवा सड़क मार्ग पर बस और मोटरसाइकिल के बीच अचानक भीषण भिड़ंत हो गई. बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के थोड़ी देर बाद ही अचानक बस में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और बस का आगे का हिस्सा जलने लग गया. आनन-फानन में बस में सवार लोगों ने नीचे उतर कर अपनी जान बचाई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
जिले के सदर थाना क्षेत्र के चवा गांव के पास चवा सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बस और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने से जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद बाइक सवार बस के नीचे जा घुसा जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक सवार को बस के नीचे से बाहर निकाला. इधर थोड़ी ही देर बाद अचानक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस का आगे के हिस्से में आग फैल गई.
पढ़ेंः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन
बस में सवार लोगों ने आनन-फानन में नीचे उतर कर जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली. नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक दिग्विजय सिंह चुली ने जानकारी देते हुए बताया कि चवा गांव के पास एक बस में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया. सदर थाना अधिकारी किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चवा गांव में लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई. इस घटना में बाइक सवार 30 वर्षीय प्रेमसिंह की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.