ETV Bharat / state

Burnt Alive after Rape Case: पुलिस की तैनाती में अंतिम संस्कार, चौतरफा घिरी गहलोत सरकार, भाजपा के तेवर तल्ख - Rajasthan Hindi News

बाड़मेर जिले में दुष्कर्म के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया (Burnt Alive after Rape Case) गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए.

Burnt Alive after Rape Case
Burnt Alive after Rape Case
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 2:22 PM IST

बाड़मेर. जिले में दुष्कर्म के बाद जलाई गई 44 वर्षीय दलित महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. 18 घंटे से अधिक समय तक मुर्दाघर अस्पताल के बाहर धरने के बाद उसका परिवार प्रशासन से बातचीत के बाद पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया, जिसके बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए थे.

इससे पहले पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज करने में हिचकिचाहट दिखाई. दलित समुदाय ने इस घटना का विरोध किया और मांग की कि परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और आरोपियों को मृत्युदंड दिया जाए. जिला प्रशासन से उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, जब परिजन जोधपुर से शव को लेकर गांव पहुंचे तो अपनी मां के शव को देखकर घर मे मौजूद चारों मासूम बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई और घर मे कोहराम मच गया. जिसके बाद अंतिम यात्रा निकाली और गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें : दुष्कर्म के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला : देर रात पचपदरा में बनी सहमति, जोधपुर में अलसुबह पोस्टमार्टम

घटना को लेकर गरमा गई है राजनीति : राजस्थान में विधानसभा चुनाव में महज नौ महीने बचे हैं और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया और लिखा- 'बालोतरा में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे जिंदा जलाकर मार डालने के मामले ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि राजस्थान में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. दलित और महिलाएं निश्चित रूप से सुरक्षित नहीं हैं. एक दिन के लिए मानवता को शर्मसार कर राजस्थान में सरकार के निंदनीय और असंवेदनशील रवैये को स्पष्ट करता है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.'

  • बालोतरा में दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर तेजाब से जला कर मारने के मामले से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में अब कोई सुरक्षित नहीं है। दलित और महिलाएं तो बिलकुल नहीं।

    मानवता को शर्मसार करने वाले इस प्रकरण को एक दिन तक दबाया जाना राजस्थान में सरकार के निंदनीय और…

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, 'बालोतरा में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर उसे ज्वलनशील पदार्थ से जलाने और फिर पुलिस द्वारा अस्पताल के बाहर लोगों से बदतमीजी करने की वीभत्स घटना सरकार पर धब्बा है.' अनिवार्य और ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का दावा करने वाली गहलोत सरकार सबके सामने आ गई है.

  • बालोतरा में विवाहिता से बलात्कार व ज्वलनशील पदार्थ से जलाने की लोमहर्षक घटना और तत्पश्चात् अस्पताल के बाहर पुलिस द्वारा लोगों से बदसलूकी करना सरकार के माथे पर कलंक है। अनिवार्य व ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का दंभ भरने वाली गहलोत सरकार का असली चेहरा सबके सामने आ गया है।#Barmer https://t.co/pONbYqe6Ab

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया और लिखा- 'बालोतरा न्याय मांग रही है, कटघरे में खामोश है सरकार! कांग्रेस ने राजस्थान में अपराध नहीं रोका, उल्टा कानून व्यवस्था ठप कर दी है. महिलाओं की इज्जत लूटो, क्या ये जनता की अदालत में अपराधी नहीं है?'

  • बालोतरा इंसाफ मांग रहा है, सरकार कटघरे में खड़ी मौन है!

    कांग्रेस ने राजस्थान में अपराध नहीं रोके, उल्टे कानून-व्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया है।

    जिस सरकार के मंत्री को महिलाओं की आबरू लूटनेवालों में मर्दानगी दिखाई देती है, क्या वो जनता की अदालत में अपराधी नहीं है?#Barmer

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाड़मेर. जिले में दुष्कर्म के बाद जलाई गई 44 वर्षीय दलित महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. 18 घंटे से अधिक समय तक मुर्दाघर अस्पताल के बाहर धरने के बाद उसका परिवार प्रशासन से बातचीत के बाद पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया, जिसके बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए थे.

इससे पहले पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में मामला दर्ज करने में हिचकिचाहट दिखाई. दलित समुदाय ने इस घटना का विरोध किया और मांग की कि परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और आरोपियों को मृत्युदंड दिया जाए. जिला प्रशासन से उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, जब परिजन जोधपुर से शव को लेकर गांव पहुंचे तो अपनी मां के शव को देखकर घर मे मौजूद चारों मासूम बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई और घर मे कोहराम मच गया. जिसके बाद अंतिम यात्रा निकाली और गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें : दुष्कर्म के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला : देर रात पचपदरा में बनी सहमति, जोधपुर में अलसुबह पोस्टमार्टम

घटना को लेकर गरमा गई है राजनीति : राजस्थान में विधानसभा चुनाव में महज नौ महीने बचे हैं और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया और लिखा- 'बालोतरा में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे जिंदा जलाकर मार डालने के मामले ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि राजस्थान में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. दलित और महिलाएं निश्चित रूप से सुरक्षित नहीं हैं. एक दिन के लिए मानवता को शर्मसार कर राजस्थान में सरकार के निंदनीय और असंवेदनशील रवैये को स्पष्ट करता है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.'

  • बालोतरा में दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर तेजाब से जला कर मारने के मामले से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में अब कोई सुरक्षित नहीं है। दलित और महिलाएं तो बिलकुल नहीं।

    मानवता को शर्मसार करने वाले इस प्रकरण को एक दिन तक दबाया जाना राजस्थान में सरकार के निंदनीय और…

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, 'बालोतरा में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर उसे ज्वलनशील पदार्थ से जलाने और फिर पुलिस द्वारा अस्पताल के बाहर लोगों से बदतमीजी करने की वीभत्स घटना सरकार पर धब्बा है.' अनिवार्य और ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का दावा करने वाली गहलोत सरकार सबके सामने आ गई है.

  • बालोतरा में विवाहिता से बलात्कार व ज्वलनशील पदार्थ से जलाने की लोमहर्षक घटना और तत्पश्चात् अस्पताल के बाहर पुलिस द्वारा लोगों से बदसलूकी करना सरकार के माथे पर कलंक है। अनिवार्य व ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का दंभ भरने वाली गहलोत सरकार का असली चेहरा सबके सामने आ गया है।#Barmer https://t.co/pONbYqe6Ab

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया और लिखा- 'बालोतरा न्याय मांग रही है, कटघरे में खामोश है सरकार! कांग्रेस ने राजस्थान में अपराध नहीं रोका, उल्टा कानून व्यवस्था ठप कर दी है. महिलाओं की इज्जत लूटो, क्या ये जनता की अदालत में अपराधी नहीं है?'

  • बालोतरा इंसाफ मांग रहा है, सरकार कटघरे में खड़ी मौन है!

    कांग्रेस ने राजस्थान में अपराध नहीं रोके, उल्टे कानून-व्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया है।

    जिस सरकार के मंत्री को महिलाओं की आबरू लूटनेवालों में मर्दानगी दिखाई देती है, क्या वो जनता की अदालत में अपराधी नहीं है?#Barmer

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.