ETV Bharat / state

बाड़मेर में तीन PHC के लिए 5.55 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत, ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़

देश और प्रदेश में लगातार कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने जिले में तीन PHC चिकित्सक सहित तीन आवास भवन निर्माण हेतु 5.55 करोड़ का बजट मंजूर किया है.

Medical system will be strengthened, चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़
चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:32 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान की गहलोत सरकार कोविड-19 के मौजूदा हालातों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने जिले में तीन PHC चिकित्सक सहित तीन आवास भवन के लिए 5.55 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है.

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चिकित्सक के आवास के लिए 5.55 करोड़ का बजट राज्य सरकार ने मंजूर किया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेव मंदिर, नौसर और नगर गांव में वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत सब सेंटर भवन में संचालित है.

चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़

राज्य सरकार ने यहां पर PHC चिकित्सक सहित तीन आवास भवन के लिए 5 करोड़ 55 लाख का बजट मंजूर किया है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भूमि आवंटित की हुई है. भवन के अभाव में समुचित चिकित्सा नहीं दे पा रहे थे. भवन बनने से समुचित चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना स्वास्थ्य योजनाओं से गुणवत्तापूर्वक वृद्धि होगी.

पढ़ेंः बर्खास्त किए गए मंत्रियों के विभाग शांति धारीवाल और बीडी कल्ला के जिम्मे, विधानसभा में देंगे सवालों के जवाब

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की गहलोत सरकार लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. इसी के तहत बाड़मेर में तीन PHC चिकित्सकों के आवास के लिए 5.55 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है. इसे बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को गउपचार के लिए जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा और गांव में ही बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलेगी.

बाड़मेर. राजस्थान की गहलोत सरकार कोविड-19 के मौजूदा हालातों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने जिले में तीन PHC चिकित्सक सहित तीन आवास भवन के लिए 5.55 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है.

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चिकित्सक के आवास के लिए 5.55 करोड़ का बजट राज्य सरकार ने मंजूर किया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेव मंदिर, नौसर और नगर गांव में वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत सब सेंटर भवन में संचालित है.

चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़

राज्य सरकार ने यहां पर PHC चिकित्सक सहित तीन आवास भवन के लिए 5 करोड़ 55 लाख का बजट मंजूर किया है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भूमि आवंटित की हुई है. भवन के अभाव में समुचित चिकित्सा नहीं दे पा रहे थे. भवन बनने से समुचित चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना स्वास्थ्य योजनाओं से गुणवत्तापूर्वक वृद्धि होगी.

पढ़ेंः बर्खास्त किए गए मंत्रियों के विभाग शांति धारीवाल और बीडी कल्ला के जिम्मे, विधानसभा में देंगे सवालों के जवाब

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की गहलोत सरकार लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. इसी के तहत बाड़मेर में तीन PHC चिकित्सकों के आवास के लिए 5.55 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है. इसे बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को गउपचार के लिए जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा और गांव में ही बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.