बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. BSF जवान की पहचान उत्तराखंड निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार बीएसएफ के 13 बटालियन में था और उसने अपनी सर्विस राइफल से मुनाबाव में ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली. सूचना मिलने पर BSF और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. वहीं, मृतक के शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव BSF को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत
गडरा थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि मुनाबाव कंपनी 13 बटालियन कमांडर ओपी मोगा ने शनिवार रात को सूचना दी कि एक जवान ने ड्यूटी के दौरान सीमा पर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से कारतूस बरामद किए. जवान ने अपनी आंख के पास गोली मारकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया, 'मृग की रिपोर्ट के बाद जवान के शव का पोस्टमार्टम कर BSF को सुपुर्द कर दिया है'.