बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले की भारत-पाक सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के पास प्रेमी युगल को पकड़ा है. बीएसएफ ने प्रेमी युगल को पकड़कर कई घंटों तक पूछताछ की.
पढ़ें- हनुमानगढ़ ACB की कार्रवाई, पटवारी 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने दीपला चेकपोस्ट की तारबंदी के पास प्रेमी युगल को पकड़ लिया है. दोनों पास के ही सेड़वा थाने के सोमराड के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बीएसएफ की 83वीं बटालियन के कमांडेंट एमपी सिंह ने बताया कि सोमराड का रहने वाला एक लड़का-लड़की को बीएसएफ ने पकड़ा है. बीएसएफ दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है. लड़का और लड़की दोनों की किसी और से शादी हो चुकी है. युवक का नाम राजाराम है और युवती का नाम सोनी पत्नी बुधाराम है. दोनों अलग-अलग शादीशुदा हैं. शादीशुदा होने के बावजूद भी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों घर से भाग गए तो घरवाले पीछा करने लगे. इसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना बीएसएफ को दी. बीएसएफ ने दोनों को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है.