ETV Bharat / state

मुनाबाव बॉर्डर पर पकड़े गए ईरानी महिला व पुरुष, टैक्सी चालक भी बीएसएफ की हिरासत में

बाड़मेर के सीमावर्ती ग्राम मुनाबाव के प्रतिबंधित इलाके में टैक्सी से घूमते तीन लोगों को बीएसएफ ने पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में एक महिला समेत तीन लोग शामिल हैं, जिसमें दो ईरानी नागरिक है और एक टैक्सी (security agencies engaged in investigation) चालक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 7:45 PM IST

बाड़मेर. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के मुनाबाव गांव के प्रतिबंधित इलाके में बुधवार को बीएसएफ ने तीन लोगों को पकड़ लिया. ये लोग इलाके में टैक्सी से घूम रहे थे. इस दौरान सीमा सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक पहले तो उनसे इस प्रतिबंधित इलाके में यात्रा के प्रयोजन के बारे में पूछा. इसके बाद उन्हें टैक्सी से उतारकर हिरासत में ले लिया गया. बताया गया कि बीएसएफ ने एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है. जिसमें दो ईरानी नागरिक है, जो कि कपल बताए जा रहे हैं. वहीं, एक टैक्सी चालक है.

वहीं, बीएसएफ ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की और फिर उन्हें गडरारोड पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस इन्हें बाड़मेर लेकर आई, जहां सीआईडी कार्यालय में सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि ईरानी नागरिकों के पास से पासपोर्ट बरामद हुए हैं. इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये लोग मुंबई से दिल्ली नंबर की टैक्सी को किराए पर लेकर जीपीएस के जरिए हैदराबाद को निकले थे. लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से ये लोग मुनाबाव गांव पहुंच गए. जिसके बाद बीएसएफ ने प्रतिबंधित इलाके में टैक्सी को देख उन्हें पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - Smuggling Attempt on Indo Pak Border: सरहद पर दिखी पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से दोनों ईरानी नागरिकों और चालक से पूछताछ करके यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन ईरानी नागरिकों का सीमा इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमने का मकसद क्या था?. साथ ही बताया गया कि इस संबंध में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इन लोगों का प्रतिबंधित इलाके में घूमने का मकसद क्या था.

बाड़मेर. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के मुनाबाव गांव के प्रतिबंधित इलाके में बुधवार को बीएसएफ ने तीन लोगों को पकड़ लिया. ये लोग इलाके में टैक्सी से घूम रहे थे. इस दौरान सीमा सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक पहले तो उनसे इस प्रतिबंधित इलाके में यात्रा के प्रयोजन के बारे में पूछा. इसके बाद उन्हें टैक्सी से उतारकर हिरासत में ले लिया गया. बताया गया कि बीएसएफ ने एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है. जिसमें दो ईरानी नागरिक है, जो कि कपल बताए जा रहे हैं. वहीं, एक टैक्सी चालक है.

वहीं, बीएसएफ ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की और फिर उन्हें गडरारोड पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस इन्हें बाड़मेर लेकर आई, जहां सीआईडी कार्यालय में सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि ईरानी नागरिकों के पास से पासपोर्ट बरामद हुए हैं. इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये लोग मुंबई से दिल्ली नंबर की टैक्सी को किराए पर लेकर जीपीएस के जरिए हैदराबाद को निकले थे. लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से ये लोग मुनाबाव गांव पहुंच गए. जिसके बाद बीएसएफ ने प्रतिबंधित इलाके में टैक्सी को देख उन्हें पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें - Smuggling Attempt on Indo Pak Border: सरहद पर दिखी पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से दोनों ईरानी नागरिकों और चालक से पूछताछ करके यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन ईरानी नागरिकों का सीमा इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमने का मकसद क्या था?. साथ ही बताया गया कि इस संबंध में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इन लोगों का प्रतिबंधित इलाके में घूमने का मकसद क्या था.

Last Updated : Mar 8, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.