बाड़मेर. गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (Border Security Force)और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.
बाड़मेर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की गडरा और मुनाबाव सीमा चौकियों पर बीएसएफ की ओर से पाक रेंजर्स को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिठाई भेंट की गई. इस अवसर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने भी मिठाई भेंट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
पढ़ेंः Republic Day : अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ, पाक रेंजर्स ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में मिठाइयों का आदान-प्रदान (exchange of sweets) निलंबित कर दिया गया था. जबकि इससे पहले 2018 में बीएसएफ ने 26 जनवरी को नियंत्रण रेखा (Line of control) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर परंपरा को छोड़ दिया था.