बाड़मेर. आमतौर पर कोर्ट में प्रेम विवाह करने के लिए लड़का और लड़की चोरी चुपके से पहुंचते हैं लेकिन सोमवार को जिला न्यायालय में सजे-धजे दूल्हा और दुल्हन और लोगों को देखकर एक बार वकील भी चौंक गए. बाड़मेर के दो जोड़े कोर्ट मैरिज करने सजधजकर और घर वालों के साथ कोर्ट पहुंचे.
अक्सर प्रेमी जोड़े घर वालों के नहीं मानने पर शादी करने के लिए कोर्ट मैरिज का सहारा लेते हैं. ऐसे में कोर्ट में शादियां सादे ढंग से होती है लेकिन बाड़मेर न्यायालय में सोमवार को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में युवक-युवती को देखकर लोग चौंक गए. हर कोई यह पूछने लगा कि आखिर यह कौन हैं, क्या घर से भाग कर आए हैं लेकिन ऐसा नहीं था. दोनों के परिवार वाले साथ थे और कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें. जयपुरः भक्त और भगवान के बीच इस बार भी दिखी दूरी, ऑनलाइन होंगे ठाकुर जी के दर्शन
एडवोकेट सुरेश सोनी के अनुसार बाड़मेर के रहने वाले अनिल खत्री ने मध्य प्रदेश की इंदौर की रहने वाली बबीता से प्रेम विवाह किया है. उसी के लिए दोनों घर पर हिंदू रीति रिवाज पूरे करने के बाद दोनों न्यायालय के सामने शादी के जोड़े में आए हैं. दोनों की कागजी कार्रवाई की गई. दोनों अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर रहे हैं.
इस दौरान दोनों के परिवार के लोग भी साथ में दिखे. दूल्हा और दुल्हन पूरी तरीके से शादी के पारंपरिक वेशभूषा में कोर्ट पहुंचे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों की फेरे हो गए थे और उसके बाद अब कानूनी प्रक्रिया के लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर दफ्तर पहुंचे थे, जहां पर दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया.