बाड़मेर. सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर के चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कार्यवाहक उप महानिरीक्षक युवराज दुबे ने सबसे पहले रक्तदान किया. जिसके बाद बीएसएफ की अधिकारियों और जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के तत्वावधान मे आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक युवराज दुबे किया. इसी तरह बीएसएफ की 13 अन्य अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारियों ने रक्तदान किया और 41 बीएसएफ के जवानों ने रक्तदान किया. इसमें कुल 55 यूनिट रक्तदान किया गया.
यह भी पढ़ें- मावठ के बाद उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज, 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक युवराज दुबे ने बताया कि बीएसएफ की स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में आज सेक्टर मुख्यालय पर रक्तदान शिविर लगाया गया है. जिसमें अधिकारियों और जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है. उन्होंने आमजन से भी अपील की कि रक्तदान महादान है इसलिए रक्तदान करना चाहिए.