बाड़मेर. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. वहीं सरहदी जिले बाड़मेर में लोगों ने पटाखे जलाकर और मिठाईयां बांट कर खुशियां जाहिर की. बाड़मेर में कई जगहों पर लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है.
बता दें कि भाजपा नेताओं ने सड़कों पर जमकर डांस किया. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस दौरान नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से 370 धारा का गलत उपयोग कुछ नेता कर रहे थे, आज मोदी ने उन सब से आजादी दिला दी है .अब हर भारतीय को इस बात का गर्व है कि जम्मू कश्मीर भी अब केंद्र शासित राज्य बनेगा और यह फैसला बड़ा ऐतिहासिक है.
झुंझुनू में भी जश्न का माहौल
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बीच झुंझुनू के लोगों के बीच जश्न का माहौल है. झुंझुनू में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को बधाइयां दी. इस जश्न में भाजपा की ओर से पूरे जिले में कई जगह कार्यक्रम रखे गए हैं. मुख्य कार्यक्रम झुंझुनू स्थित गांधी चौक पर हुआ.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह काम जितना मुश्किल लग रहा था लेकिन बहुत ही आसानी और सरल तरीके से हो गया. जैसे लोगों को सोशल मीडिया से धारा 370 हटाने की जानकारी मिली उसके बाद से लोग टीवी पर चिपक गए और पूरी जानकारी जुटाने में लगे रहे.