बाड़मेर. जिले के ईटादा चौहटन में भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक दौलत सिंह पर मंगलवार देर रात को हुए कातिलाना हमले के मामले को लेकर गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर को भाजपा और राजपूत समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाने की मांग की गई. घटना को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और राजपूत समाज के साथ ही अन्य लोगों में भी आक्रोश है.
यह भी पढ़े: भाजपा के 'लेटर बम' विवाद से जुड़े विधायकों को स्थगन के जरिए बोलने का मिला मौका
गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा कर दौलत सिंह प्रकरण की सही और निष्पक्ष जांच करने के साथ ही दौलत सिंह के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. जिस पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी ने बताया कि दौलत सिंह पर हत्या की मनसा से किए गए कातिलाना हमले की हम सभी भाजपा परिवार निंदा करते हैं. हम मांग करते हैं कि बिना किसी भेदभाव के उचित और सख्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
इस घटना को लेकर आज हमने बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष और सही जांच करवाने की मांग की है और साथ ही उस गांव में राजपूत समाज के तीन-चार घर है. ऐसे में पीड़ित परिवार को सुरक्षा की भी मांग की है. राजपूत समाज की प्रवीण सिंह आगोर ने बताया की दौलत सिंह पर एक समुदाय विशेष नाम से युवक ने कातिलाना हमला किया. उन्होंने कहा कि दौलत सिंह को मारकर कुएं में डालने की साजिश थी.
यह भी पढ़े: लड़की के चक्कर में पड़ा 65 साल का बुजुर्ग, घूमने के बहाने लुटा दिए 2.50 लाख रुपये
लेकिन दौलत सिंह हिम्मतवर है चाकू के 10 -12 घाव लगने के बाद भी डटकर सामना किया. पुलिस ने मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. हमें पूरी आशंका है कि इस हमले में और भी कई लोग शामिल है, इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष और सही जांच करने की मांग करते है. बता दें कि घायल दौलत सिंह का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.