ETV Bharat / state

बाड़मेर: बायतू में भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

बायतू में मंगलवार को बीजेपी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम चलाया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में किसानों के साथ हर तरफ हो रहे शोषण की बात कही गई है.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, barmer news, rajasthan news
सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:47 PM IST

बायतू (बाड़मेर). जिले में बायतू उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को ज्ञापन सौंपा गया है. जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया कि, कांग्रेस शासनकाल में किसानों के साथ हर तरफ से शोषण हो रहा है.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, barmer news, rajasthan news
सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया 'अब होगा न्याय' लेकिन न्याय करने की जगह राजस्थान की गहलोत सरकार पानी पीकर गरीब विरोधी निर्णय करके लोकसभा चुनाव की हार का जनता से बदला ले रही है. सरकार ने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी की बात कही गई थी.

लेकिन आज भी सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक 22 लाख किसान कर्ज माफी के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. इसकी एक फूटी कौड़ी भी राज्य सरकार माफ नहीं कर पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकारी क्षेत्र से जुड़े 10 लाख किसानों का बीमा सहित कंपनी से अनुबंध नहीं होने से इसके कारण दुर्घटना में मृतक परिवार के लोगों को 10 लाख की सहायता नहीं मिलती, बिजली की वीसीआर बढ़ी, बिजली के बिल और खाद बीज में किसानों को काफी परेशानी छेलनी पड़ रही है. वहीं टिड्डीयों का हमला 1993 के बाद विगत 2 साल से राजस्थान में लगातार हो रहा है. पिछले साल 1 जिले में 25 हजार करोड़ की फसल समाप्त हुई है.

पढ़ें: पाली: भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

इस साल अप्रैल महीने में सभी जिलों में टिड्डीयों का फाका वर्ष भर से किसानों को परेशान कर रहा है. जिसके बाद कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. साथ ही भाजपा ने मांग की है कि, किसानों की खराब फसल की गिरदावरी कराई जाए 10 हजार तक का मुआवजा प्रत्येक किसान को दिया जाए. सरकार फसल, कीटनाशक दवा निशुल्क उपलब्ध कराएं. भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत वेट था. कांग्रेस सरकार ने इस रिपोर्ट को बढ़ाकर 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है. भाजपा सरकार की मांग है कि, पेट्रोल डीजल पर वेट कम किया जाए, साश ही बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जाए.

ज्ञापन में मांग है कि, पंचायती राज के तेवर में संशोधन के पश्चात पंचायत समिति और पंचायतों को वैधानिक रूप से राज्य व केंद्रीय वित्त आयोग की 20 हजार करोड़ की राशि ग्रामीण विकास में खर्च करने के बजाय अन्य जगहों पर करके ग्रामीण विकास के कार्यों को ठप कर दिया गया है, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा लंबे समय से बंद पड़ा है. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, बायतु मंडल अध्यक्ष हिमताराम खोत, गिड़ा मंडल अध्यक्ष चुतराराम सुथार, जिला उपाध्यक्ष सिगरथी देवी, मंडल महामंत्री राकेश जैन सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

बायतू (बाड़मेर). जिले में बायतू उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को ज्ञापन सौंपा गया है. जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया कि, कांग्रेस शासनकाल में किसानों के साथ हर तरफ से शोषण हो रहा है.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, barmer news, rajasthan news
सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया 'अब होगा न्याय' लेकिन न्याय करने की जगह राजस्थान की गहलोत सरकार पानी पीकर गरीब विरोधी निर्णय करके लोकसभा चुनाव की हार का जनता से बदला ले रही है. सरकार ने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी की बात कही गई थी.

लेकिन आज भी सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक 22 लाख किसान कर्ज माफी के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. इसकी एक फूटी कौड़ी भी राज्य सरकार माफ नहीं कर पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकारी क्षेत्र से जुड़े 10 लाख किसानों का बीमा सहित कंपनी से अनुबंध नहीं होने से इसके कारण दुर्घटना में मृतक परिवार के लोगों को 10 लाख की सहायता नहीं मिलती, बिजली की वीसीआर बढ़ी, बिजली के बिल और खाद बीज में किसानों को काफी परेशानी छेलनी पड़ रही है. वहीं टिड्डीयों का हमला 1993 के बाद विगत 2 साल से राजस्थान में लगातार हो रहा है. पिछले साल 1 जिले में 25 हजार करोड़ की फसल समाप्त हुई है.

पढ़ें: पाली: भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

इस साल अप्रैल महीने में सभी जिलों में टिड्डीयों का फाका वर्ष भर से किसानों को परेशान कर रहा है. जिसके बाद कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. साथ ही भाजपा ने मांग की है कि, किसानों की खराब फसल की गिरदावरी कराई जाए 10 हजार तक का मुआवजा प्रत्येक किसान को दिया जाए. सरकार फसल, कीटनाशक दवा निशुल्क उपलब्ध कराएं. भाजपा के शासनकाल में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत वेट था. कांग्रेस सरकार ने इस रिपोर्ट को बढ़ाकर 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है. भाजपा सरकार की मांग है कि, पेट्रोल डीजल पर वेट कम किया जाए, साश ही बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जाए.

ज्ञापन में मांग है कि, पंचायती राज के तेवर में संशोधन के पश्चात पंचायत समिति और पंचायतों को वैधानिक रूप से राज्य व केंद्रीय वित्त आयोग की 20 हजार करोड़ की राशि ग्रामीण विकास में खर्च करने के बजाय अन्य जगहों पर करके ग्रामीण विकास के कार्यों को ठप कर दिया गया है, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा लंबे समय से बंद पड़ा है. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, बायतु मंडल अध्यक्ष हिमताराम खोत, गिड़ा मंडल अध्यक्ष चुतराराम सुथार, जिला उपाध्यक्ष सिगरथी देवी, मंडल महामंत्री राकेश जैन सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.