बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाड़मेर में भाजपा जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार पर किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.
इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के दौरान भाजपा नेत्री डॉ. प्रियंका चौधरी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भाजपा जिला अध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई से आमजन की कमर टूट रही है. एक तरफ जहां कोरोना काल के बाद लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की गहलोत सरकार आमजन को राहत देने की वजह लूट का सूट में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आमजन बेहद परेशान है और उसके लिए घर-घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही मेघवाल ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों बिजली के बिलों में वृद्धि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. इसके अलावा भाजपा नेत्री और पूर्व यूआईटी चेयर पर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने बताया कि प्रदेश की गहलोत सरकार की जो विफलता आ रही है.
उसके खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आज हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षित नहीं है. जगह-जगह पर उन पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो महिलाओं की सुरक्षा कौन करेगा. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद गृहमंत्री हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है, कि प्रदेश में अच्छा शासन चले. इसलिए आज हम ज्ञापन देने आए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं है लेकिन जहां पुलिस और प्रशासन की जरूरत है. वहां पर वह अपनी सजगता से काम करे और महिलाओं के सम्मान की रक्षा करें.