सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. जहां उन्होंने कहा कि सिवाना क्षेत्र भी राजस्थान के बाड़मेर जिले में हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सिवाना की तरफ भी ध्यान दे, इसे राम भरोसे न छोड़े.
राजस्व मंत्री है जिम्मेदार
विधायक ने बताया कि सिवाना तहसील मुख्यालय पर पिछले कई महीनों से तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी के पद रिक्त चल रहे हैं. विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते लोग आकर मुझसे पूछते हैं कि गांव में पटवारी नहीं है. तहसील कार्यालय में तहसीलदार नहीं है, नायब तहसीलदार नहीं है, हम नकल लेने के लिए कहां जाएं? अन्य कोई काम हो तो किससे कहें?, हम किसके पास जाएं? ऐसे ही जनता के प्रतिदिन सवाल उठ रहे हैं.
पढे़ं- आसाराम के अरमान पर फिरा पानी, नहीं मिली जमानत...17वें दिन वापस भेजा गया जेल
राजस्व मंत्री है जिम्मेदार
विधायक ने कहा कि मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राजस्थान में सिवाना विधानसभा के साथ जो भेदभाव हो रहा है, इसकी सबसे बड़ी विडंबना है, जिले के राजस्व मंत्री. राजस्व मंत्री का सिवाना आना-जाना होता रहता है, आने के बाद में भी यहां की जनता ने कई बार मांग की है कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित पटवारियों के रिक्त पदों को भरा जाए, बावजूद इसके अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि सिवाना में पेयजल के लिए कई दिनों से धरना चल रहा है, क्या पता? "सिवाना का भू-भाग गुजरात का अंग है? या मध्यपदेश का अंग है?" मुझे समझ में नहीं आ रहा कि सिवाना की तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है.
विधायक ने कहा कि मैं तो इसके लिए आदरणीय मुख्यमंत्री से कहूंगा कि आप संवेदनशील हो और कोरोना में जिस प्रकार से झोलाछाप डॉक्टर लोगों के स्वस्थ के खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. साथ ही कहा कि सिवाना में अधिकारी क्यों नहीं लग रहे, सभी विभागों में पद खाली पड़े हैं. ऐसे में सिवाना के तरफ भी ध्यान दें.
पढ़ेंः हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे
उन्होंने कहा कि 'सिवाना की जनता को राम भरोसे छोड़ा दिया हैं', लेकिन सिवाना की जनता भी राजस्थान के बाड़मेर जिले की है. जनता का क्या कसूर है, जनता ने जनप्रतिनिधि के नाते मुझे चुना है, मेरा पैरवी करने का फर्ज बनता है और कहने का भी फर्ज बनता है. वहीं विधायक ने मुख्यमंत्री से सिवाना की तरफ ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि सिवाना की जनता को राम भरोसे न छोड़ा जाए