बाड़मेर. जिला के रामसर में भाजपा किसान मोर्चा का एक दिवसीय धरना प्रर्दशन हुआ. जिसमें किसानों ने भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरधर सिंह कोटड़ा के नेतृत्व में रामसर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः बाड़मेर जिला कलेक्टर की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
उसमें किसानों का कहना है कि अल्पकालिक फसली ॠण जो विगत कई वर्षों से मई जुन माह में मिल जाया करती थी. लेकिन किसानों को अभी तक यह ॠण नहीं मिली है. जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. और किसानों की जो अल्पकालिक फसली ॠण कि साख सीमा घटाने का निर्णय सरकार ने लिया है.वह गलत है जिसको तुरंत प्रभाव से बदल कर किसानों की साख सीमा बढ़ाने का आदेश सरकार जारी करे.
किसानों ने भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरधर सिंह कोटड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन रामसर उपखंड अधिकारी को दिया. उसमें किसानों का कहना है कि अल्पकालिक फसली ॠण जो विगत कई वर्षों से मई जुन माह में मिल जाया करता था लेकिन इस साल कांग्रेस सरकार पर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता के कारण अगस्त माह बीतने जा रहा है लेकिन किसानों को अभी तक ॠण नहीं मिला है जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.