बाड़मेर. भाजपा की ओर से तीसरी सूची में भी बाड़मेर में भाजपा उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है. इस बीच डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा है कि वह 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगी. इस एलान के बाद से ही बाड़मेर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. ऐसे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि प्रियंका चौधरी को पार्टी की ओर से हरी झंडी मिल गई है या फिर नामांकन दाखिल करने की घोषणा करके वह पार्टी पर कोई दबाव बना रही हैं.
प्रियंका चौधरी के इस एलान के बाद से फिर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर विधानसभा से दावेदारी के लिए 4 नवंबर को भगवती मेला ग्राउंड, सिणधरी चौराहा से विशाल जुलूस के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
बाड़मेर विधानसभा सीट पर लगातार भाजपा तीन बार से चुनाव हार रही है. कांग्रेस के मेवाराम जैन इस सीट पर चुनाव जीत रहे हैं. चौथी बार भी कांग्रेस ने उन्हें मैदान में उतारा है. यह सीट भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. जानकारों की माने तो इस सीट पर प्रियंका चौधरी सबसे मजबूत दावेदार हैं जो कि कांग्रेस के मेवाराम जैन को कड़ी टक्कर दे सकती है लेकिन पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नजदीकी के चलते उनकी टिकट की राह में बड़ा रोड़ा बना हुआ है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी डॉ प्रियंका चौधरी को टिकट दिलाने के लिए पैरवी कर रहे हैं.