ETV Bharat / state

बाड़मेर : पर्चा खारिज हुआ तो विधायक मेवाराम पर फूटा बीजेपी प्रत्याशी का गुस्सा, मामला दर्ज करवाने की तैयारी

पंचायती राज चुनाव को लेकर बाड़मेर में नामांकन पत्रों की जांच में जिला परिषद सदस्य के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा का पर्चा खारिज कर दिया गया. पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज किया. इस पर बीजेपी प्रत्याशी ने विधायक के दबाव में पर्चा खारिज होने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है.

barmer news, rajasthan news, panchayti raj electiom
बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:08 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव के तहत दाखिल उम्मीदवारी के पर्चों को 10 नवंबर को जांच किया गया था. नामांकन पत्रों की जांच में बाड़मेर जिला परिषद सदस्य के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा का पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने खारिज कर दिया था. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर विधायक के दबाव में काम करने का आरोप लगा दिया.

कांग्रेस विधायक पर बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा के आरोप

बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के दबाव में फॉर्म खारिज कर दिया गया. इस मामले में नरसिंह कड़वासरा का आरोप है कि उनके नामांकन के साथ कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन या उनके अन्य लोगों ने फर्जी तरीके से स्कैन करके और फर्जी तरीके से काट छांट की. इस मामले में कड़वासरा ने कोर्ट के जरिए एफआईआर दर्ज करवाने की बात भी कही.

barmer news, rajasthan news, panchayti raj electiom
बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा

राजस्थान में जिला परिषद और पंचायती समितियों के चुनाव का दौर चल रहा है. नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पर बीजेपी के प्रत्याशी गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के जिला परिषद के वार्ड संख्या 13 से प्रत्याशी नरसिंह कड़वासरा ने प्रेस वार्ता कर वे सारे डॉक्यूमेंट पेश कर बताया कि उनके डॉक्यूमेंट के साथ छेड़छाड़ की गई है और एडिट करके एक फोटो कॉपी के आधार पर उनके फॉर्म को खारिज कर दिया गया है.

पढ़ें - जोधपुर: फलोदी विधायक ने गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला, लगाए ये आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि एक कलेक्टर विधायक के दबाव में इस तरीके की कार्रवाई करता है तो यह लोकतंत्र की हत्या है. गौरतलब है कि बीजेपी के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि पहले नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के कहने पर बीजेपी के कई प्रत्याशियों के फॉर्म खारिज किए और इसी तरीके के आरोप केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी कांग्रेस पर लगाए हैं कि उनकी प्रत्याशियों के नामांकन कांग्रेस ने खारिज करवाए हैं. अब इस मामले में अगर केस दर्ज होता है तो आने वाले समय में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

बाड़मेर. बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव के तहत दाखिल उम्मीदवारी के पर्चों को 10 नवंबर को जांच किया गया था. नामांकन पत्रों की जांच में बाड़मेर जिला परिषद सदस्य के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा का पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने खारिज कर दिया था. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर विधायक के दबाव में काम करने का आरोप लगा दिया.

कांग्रेस विधायक पर बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा के आरोप

बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के दबाव में फॉर्म खारिज कर दिया गया. इस मामले में नरसिंह कड़वासरा का आरोप है कि उनके नामांकन के साथ कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन या उनके अन्य लोगों ने फर्जी तरीके से स्कैन करके और फर्जी तरीके से काट छांट की. इस मामले में कड़वासरा ने कोर्ट के जरिए एफआईआर दर्ज करवाने की बात भी कही.

barmer news, rajasthan news, panchayti raj electiom
बीजेपी के उम्मीदवार नरसिंह कड़वासरा

राजस्थान में जिला परिषद और पंचायती समितियों के चुनाव का दौर चल रहा है. नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन पर बीजेपी के प्रत्याशी गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के जिला परिषद के वार्ड संख्या 13 से प्रत्याशी नरसिंह कड़वासरा ने प्रेस वार्ता कर वे सारे डॉक्यूमेंट पेश कर बताया कि उनके डॉक्यूमेंट के साथ छेड़छाड़ की गई है और एडिट करके एक फोटो कॉपी के आधार पर उनके फॉर्म को खारिज कर दिया गया है.

पढ़ें - जोधपुर: फलोदी विधायक ने गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला, लगाए ये आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि एक कलेक्टर विधायक के दबाव में इस तरीके की कार्रवाई करता है तो यह लोकतंत्र की हत्या है. गौरतलब है कि बीजेपी के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि पहले नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के कहने पर बीजेपी के कई प्रत्याशियों के फॉर्म खारिज किए और इसी तरीके के आरोप केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी कांग्रेस पर लगाए हैं कि उनकी प्रत्याशियों के नामांकन कांग्रेस ने खारिज करवाए हैं. अब इस मामले में अगर केस दर्ज होता है तो आने वाले समय में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.