बाड़मेर. आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती बाड़मेर नगर परिषद में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर बाड़मेर नगर परिषद स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई. साथ ही एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
पुष्प अर्पित कर आजादी के दीवाने को किया याद...
इस अवसर पर बाड़मेर नगर परिषद में सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुल्तान सिंह समेत कई पार्षदों पर अधिकारियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए गए. कई वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बताया कि शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती के अवसर पर नगर परिषद में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया...
उन्होंने बताया कि नगर परिषद के उप सभापति सुल्तान सिंह और पार्षदों और कई अधिकारियों ने आज शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माला पहनाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें शहीद भगत सिंह की जीवनी पर कई वक्ताओं ने प्रकाश डाला. इस दौरान नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बाड़मेर शहर वासियों से कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के चलते कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की.