सिवाना (बाड़मेर). उपखंड समदड़ी क्षेत्र के करमावास गांव के पास तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. समदड़ी क्षेत्र के करमावास रोड पर शनिवार रात को तेज गति स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट धर्मेंद्र कुमार और ईएमटी किरण कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. दुर्घटना के बाद स्कोर्पियो सवार वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया.
सिवाना निवासी भरत कुमार पुत्र बालकचन्द शनिवार रात करीब 8 बजे समदड़ी से सिवाना की ओर जा रहा था. इस दौरान करमावास मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क से 100 फीट दूर जाकर गिरा. सिर में गम्भीर चोट लगने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से भाग गया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा में विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति भी फंदे से लटका
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक के साले गौतम चंद पुत्र अंबाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनका जीजा समदड़ी किसी काम से आए थे. वह वापस सिवाना जा रहे थे. उसी दरमियान सुरीली करमावास के पास तेज रफ्तार से आ रही बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही भरत कुमार की मौत हो गई. वहीं पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी तस्करी के काम ली हुई बताई जा रही है.