बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से (bike rider die in road accident) घायल हो गया. घायल के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के दान जी की होदी इलाके में रविवार दोपहर बाद बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दलपत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान दलपत सिंह की मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दानजी की होदी इलाके में मोटरसाइकिल सवार दलपत सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी बलदेव नगर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.