ETV Bharat / state

भारतीय मजदूर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग - श्रम विरोधी प्रावधान हटाने की मांग

बाड़मेर में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता में श्रम विरोधी प्रावधान हटाने की मांग की.

भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन, Indian labor union submitted memo
भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:37 PM IST

बाड़मेर. जिले में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता में श्रम विरोधी प्रावधान हटाने की मांग की.

भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

सोहन सिंह जेतमाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ ने कहा कि हम केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में कई काम ठेकों पर दिए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य बिजली निगमों के निजीकरण करने की कवायद में है. इससे कर्मचारियों के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं को भी नुकसान हो रहा है.

पढे़ंः राजस्थान : निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका...कई नेताओं ने थामा भाजपा का 'हाथ'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सरकारी बिजली कंपनियों के निजीकरण के लिए लाए गए विद्युत संशोधन बिल विरोध करते हैं. केंद्र सरकार श्रम कानूनों में बदलाव करके मजदूर वर्ग के साथ कठोराआघात करने जा रही है. वहीं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में मीटर बिलिंग कैश कलेक्शन और उपभोक्ताओं शिकायत निवारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों ठेकों पर देकर आमजन पर बिजली का भार बढ़ाए जाना का कार्य किया जा रहा है. भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन में 20 सूत्रीय मांग ही रखी.

बाड़मेर. जिले में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता में श्रम विरोधी प्रावधान हटाने की मांग की.

भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

सोहन सिंह जेतमाल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ ने कहा कि हम केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में कई काम ठेकों पर दिए जा रहे हैं. केंद्र और राज्य बिजली निगमों के निजीकरण करने की कवायद में है. इससे कर्मचारियों के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं को भी नुकसान हो रहा है.

पढे़ंः राजस्थान : निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका...कई नेताओं ने थामा भाजपा का 'हाथ'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सरकारी बिजली कंपनियों के निजीकरण के लिए लाए गए विद्युत संशोधन बिल विरोध करते हैं. केंद्र सरकार श्रम कानूनों में बदलाव करके मजदूर वर्ग के साथ कठोराआघात करने जा रही है. वहीं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में मीटर बिलिंग कैश कलेक्शन और उपभोक्ताओं शिकायत निवारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों ठेकों पर देकर आमजन पर बिजली का भार बढ़ाए जाना का कार्य किया जा रहा है. भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन में 20 सूत्रीय मांग ही रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.