ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए के लिए आगे आए भामाशाह, शहर को सेनेटाइज करवाने का उठाया जिम्मा - भामाशाह किशोर सिंह कानोड़

बाड़मेर के भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने एक कदम आगे रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए पूरे बाड़मेर शहर को सेनेटाइज कराने की अद्भुत पहल की है. गुरुवार को बाड़मेर के कलेक्टर अंशदीप विधायक मेवाराम जैन, उपकरण अधिकारी नीरज मिश्र, नगर परिषद सभापति दिलीप माली और भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ की उपस्थिति में शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है.

बाड़मेर में कोरोना, बाड़मेर में कोरोना का असर, बाड़मेर न्यूज, effect of corona in barmer, corona virus in barmer, barmer news
बाड़मेर को बचाने के लिए भामाशाहों ने उठाया जिम्मा
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:51 PM IST

बाड़मेर. कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. जिसके चलते देश को बुधवार से 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर के भामाशाहों और समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया था. जिसके बाद से ही भामाशाह और समाज सेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिए आगे आ रहे हैं.

बाड़मेर को बचाने के लिए भामाशाहों ने उठाया जिम्मा

इसी कड़ी में बाड़मेर के भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने एक कदम आगे रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए पूरे बाड़मेर शहर को सेनेटाइज कराने की अद्भुत पहल की है. गुरुवार को बाड़मेर के कलेक्टर अंशदीप विधायक मेवाराम जैन, उपकरण अधिकारी नीरज मिश्र, नगर परिषद सभापति दिलीप माली और भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ की उपस्थिति में शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है.

पढ़ें- बहरोड़: कोरोना को लेकर SDM ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बताया कि, उन्होंने पूरे शहर को सेनेटाइज करने की बात प्रशासन के सामने रखी थी. जिसके बाद प्रशासन ने सहमति दी और गुरुवार से प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरू हुआ है. इसके लिए अभी 200 किलो सोडियम हाइपोक्लोराइट जोधपुर से मंगाया गया है. जिससे पूरे शहर को सेनेटाइज करने की शुरुआत हुई है. अभी और सोडियम हाइपोक्लोराइट जोधपुर से मंगाया जाएगा, ताकि हमारा शहर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा सके.

उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि, भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने आगे आकर पूरे शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा के छिड़काव करवाने की बात रखी थी. जिस पर नगर परिषद के सहयोग से शहर के सड़क मार्गों और विभिन्न स्थानों पर इसका छिड़काव किया जाएगा. ये अपने आप में एक अच्छी कोशिश है, इस तरह और भी भामाशाहों को आगे आना चाहिए.

पढ़ें. COVID-19 UPDATE: प्रदेश में 38 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 1939 लोगों के हुए टेस्ट

गौरतलब है कि, बाड़मेर में कई दूसरे राज्यों सभी लोग आए हैं. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हालांकि बाड़मेर में अभी तक एक भी कोरोना का पॉजिटिव सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने आगे आकर अद्भुत पहल की है. हर तरफ किशोर सिंह कानोड़ की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है. इस तरह की पहल से वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

बाड़मेर. कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. जिसके चलते देश को बुधवार से 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर के भामाशाहों और समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया था. जिसके बाद से ही भामाशाह और समाज सेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिए आगे आ रहे हैं.

बाड़मेर को बचाने के लिए भामाशाहों ने उठाया जिम्मा

इसी कड़ी में बाड़मेर के भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने एक कदम आगे रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए पूरे बाड़मेर शहर को सेनेटाइज कराने की अद्भुत पहल की है. गुरुवार को बाड़मेर के कलेक्टर अंशदीप विधायक मेवाराम जैन, उपकरण अधिकारी नीरज मिश्र, नगर परिषद सभापति दिलीप माली और भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ की उपस्थिति में शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है.

पढ़ें- बहरोड़: कोरोना को लेकर SDM ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बताया कि, उन्होंने पूरे शहर को सेनेटाइज करने की बात प्रशासन के सामने रखी थी. जिसके बाद प्रशासन ने सहमति दी और गुरुवार से प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरू हुआ है. इसके लिए अभी 200 किलो सोडियम हाइपोक्लोराइट जोधपुर से मंगाया गया है. जिससे पूरे शहर को सेनेटाइज करने की शुरुआत हुई है. अभी और सोडियम हाइपोक्लोराइट जोधपुर से मंगाया जाएगा, ताकि हमारा शहर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा सके.

उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि, भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने आगे आकर पूरे शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा के छिड़काव करवाने की बात रखी थी. जिस पर नगर परिषद के सहयोग से शहर के सड़क मार्गों और विभिन्न स्थानों पर इसका छिड़काव किया जाएगा. ये अपने आप में एक अच्छी कोशिश है, इस तरह और भी भामाशाहों को आगे आना चाहिए.

पढ़ें. COVID-19 UPDATE: प्रदेश में 38 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 1939 लोगों के हुए टेस्ट

गौरतलब है कि, बाड़मेर में कई दूसरे राज्यों सभी लोग आए हैं. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हालांकि बाड़मेर में अभी तक एक भी कोरोना का पॉजिटिव सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने आगे आकर अद्भुत पहल की है. हर तरफ किशोर सिंह कानोड़ की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है. इस तरह की पहल से वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.