बाड़मेर. जिले में अपहरण कर युवक के साथ बर्बरता से मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसकी नाक तक काट डाली. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. युवक को गंभीर हालत में बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार की ओर से चार नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिले की गुडामालानी क्षेत्र के सिन्धावास मे आपसी रंजिश के चलते शनिवार को कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. उसके बाद सरणु स्थित श्मशान घाट ले गए, जहां एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, उसकी नाक को भी काट दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद गंभीर अवस्था के होने के चलते रविवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
पीड़ित पिता के अनुसार, उसका बेटा मजदूरी का काम करता है. इस दौरान कुछ लोगों से मोलभाव लेकर आपसी कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन लोगों ने गाड़ी में डालकर उठाकर सरणु के श्मशान घाट ले गए. जहां पेड़ से बांध कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसका नाक भी काट दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़वाया और अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि गंभीर घायल होने की वजह से उसे बाड़मेर रेफर किया गया है. युवक का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि 4 लोगों के खिलाफ उन्होंने नामजद रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.