सिवाना(बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीमाली ब्राह्मण समाज लूणी कण्ठा महासभा की ओर से कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए हवन किया गया. साथ ही सोमवार को प्रदोष पूण्य दिवस पर मानव जाति एवं मानवता के कल्याणार्थ श्रीमाली ब्राह्मण समाज लुनीकंठा महासभा के आह्वान पर भगवद्भक्तों ने अपने-अपने घर में ईश्वर आराधना की.
पढ़ेंः कोरोना संकटकाल में सभापति सहित भाजपा पदाधिकारी ने दिया धरना, हिरासत में लिए गए
इसके अलावा श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने हवन, जप, तप के तहत विविध मंत्रों, सुन्दर काण्ड और दुर्गा सप्तशती का अनुष्ठान किया. इस संकल्पित और सुनियोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लुनी कंठा अध्यक्ष अन्नू महाराज ने सभी सामाज के सदस्यों, ईकाईयों के अध्यक्ष और कार्यकारिणी का हार्दिक आभार प्रकट किया. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महामंत्री विनोद दवे, कोषाध्यक्ष माधोप्रसाद व्यास, समदड़ी अध्यक्ष अशोक व्यास, पोतेदार अनिल व्यास और महिलाओं ने भी सराहनीय भूमिका अदा की.