ETV Bharat / state

बाड़मेर : कोरोना के बढ़ रहे मामले, युद्ध स्तर पर किया जाएगा टीकाकरण

बाड़मेर में कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के मद्देनजर जिले में युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही कोविड-19 टोकोल की भी अक्षरश पालना करवाई जाए. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को कोविड-19 के साथ-साथ संक्रमण की रोकथाम की विस्तृत समीक्षा की.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें , Latest Hindi news of Barmer
बाड़मेर में होगा युद्ध स्तर पर टीकाकरण
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:55 PM IST

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के मद्देनजर जिले में युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल की भी अक्षरश पालना करवाई जाए. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को कोविड-19 के साथ-साथ संक्रमण की रोकथाम की विस्तृत समीक्षा की.

इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के अंतर्गत संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है जो कि सबके लिए चिंताजनक है उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिले में प्रतिदिन ढाई हजार सैंपल लेने को कहा उन्होंने जिले में प्रवेश लेने वाले सभी मार्गों पर चेक पोस्ट पर चौकसी बरतने को कहा और अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले सभी लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जांचने और सैंपल लेने के निर्देश दिए.

पढ़ें- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना : ई-मित्र पर पंजीयन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण लगाया जा सकता है. इसलिए जिले में 45 प्लस टीकाकरण के लिए दिन रात एक कर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने माइक्रो प्लानिंग के जरिए 45 प्लस आबादी को टीकाकरण करने की कार्ययोजना बनाने को कहा उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व सौपतें हुए निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में अधिकतम टीकाकरण के लिए 1 सप्ताह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपने के निर्देश दें ताकि उसके अनुरूप सेशन साइड खोली जाकर आवश्यकता अनुसार दवाई उपलब्ध करवाई जा सके.

बाड़मेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को बाड़मेर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने गत दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायरता पूर्वक किए गए माओवादी हमले के विरोध करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही मोदी सरकार से देश में लगातार बढ़ रहे नक्सलवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की.

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के मद्देनजर जिले में युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल की भी अक्षरश पालना करवाई जाए. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को कोविड-19 के साथ-साथ संक्रमण की रोकथाम की विस्तृत समीक्षा की.

इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के अंतर्गत संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है जो कि सबके लिए चिंताजनक है उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिले में प्रतिदिन ढाई हजार सैंपल लेने को कहा उन्होंने जिले में प्रवेश लेने वाले सभी मार्गों पर चेक पोस्ट पर चौकसी बरतने को कहा और अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले सभी लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जांचने और सैंपल लेने के निर्देश दिए.

पढ़ें- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना : ई-मित्र पर पंजीयन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण लगाया जा सकता है. इसलिए जिले में 45 प्लस टीकाकरण के लिए दिन रात एक कर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने माइक्रो प्लानिंग के जरिए 45 प्लस आबादी को टीकाकरण करने की कार्ययोजना बनाने को कहा उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व सौपतें हुए निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में अधिकतम टीकाकरण के लिए 1 सप्ताह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपने के निर्देश दें ताकि उसके अनुरूप सेशन साइड खोली जाकर आवश्यकता अनुसार दवाई उपलब्ध करवाई जा सके.

बाड़मेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को बाड़मेर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने गत दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायरता पूर्वक किए गए माओवादी हमले के विरोध करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही मोदी सरकार से देश में लगातार बढ़ रहे नक्सलवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.