ETV Bharat / state

Barmer Student Returned from Ukraine : यूक्रेन से बाड़मेर पहुंचा मोतीलाल, मां ने तिलक लगाकर किया इकलौते बेटे का स्वागत

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine Crisis) की वजह से भारत के कई स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंस गए हैं, जिसकी वजह से परिवार के लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इन सबके बीच राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले एक परिवार का इकलौता बेटा मोतीलाल यूक्रेन से अपने घर लौटा है. जिसके बाद से ही मोतीलाल के परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है. सुनिए किसने क्या कहा...

Motilal Returned to India from Ukraine
यूक्रेन से बाड़मेर पहुंचा मोतीलाल
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 7:57 PM IST

बाड़मेर. शहर के इंदिरा कॉलोनी इलाके के रहने वाले करमचंद खत्री का इकलौता बेटा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की खबरों से परिवार के लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही थी. इन सबके बीच मोतीलाल शुक्रवार को अपने घर (Motilal Returned to India from Ukraine) पहुंचा तो परिवार के लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. मां ने बेटे का तिलक लगाकर स्वागत किया तो बहनों के भी अपने भाई को घर पहुंचा देख खुशी के आंसू झलक पड़े.

मोतीलाल के माता-पिता बताते हैं कि यूक्रेन में रूस के हमले की खबरें सुनकर हमारा यहां हालत खराब होती जा रही थी. लेकिन आज हमारा बेटा सुरक्षित घर पहुंचा है तो हमें बहुत खुशी है. हम सरकार से यह मांग करेंगे कि और भी जो बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं, उन्हें भी सुरक्षित घर पहुंचाया जाए. मोतीलाल की छोटी बहन काजल बताती हैं कि यूक्रेन में युद्ध की खबरों की वजह से मेरे मम्मी-पापा दोनों की तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी, लेकिन आज मेरा भाई घर लौटा है तो हमें बहुत खुशी है.

यूक्रेन से बाड़मेर पहुंचा मोतीलाल

काजल ने आगे कहा कि हम सरकार से यही मांग करेंगे कि जो लोग भी यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें (Rajasthani Trapped In Ukraine) सुरक्षित अपने घर पहुंचाया जाए, क्योंकि जो दर्द-तकलीफ हमने सहन की वह हमें ही पता है और आज मेरा भाई सुरक्षित अपने घर आया है. इस बात की खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं.

पढ़ें : Ukraine Russia Conflict : बीकानेर के 100 से ज्यादा Medical Students यूक्रेन में, परिजन चिंतित

पढ़ें : Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन में हो रहे धमाके, स्टोर पर लगी लंबी कतार...देखें VIDEO

मोतीलाल बताते हैं कि यूक्रेन के चेर्नित्सि शहर में रहकर वे एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से वहां माहौल सही नहीं होने के चलते उन्होंने अपने घर आने का मन बनाया और 21 फरवरी को फ्लाइट करवाई. अपने दोस्तों के साथ वे अहमदाबाद होते हुए शुक्रवार को वे अपने घर (Barmer Latest News) बाड़मेर पहुंचे हैं.

पढ़ें : यूक्रेन से अलवर लौटे मेडिकल के छात्र, बोले- हालात खराब, सायरन बजते ही बंकरों में लेनी पड़ती है शरण

उन्होंने आगे बताया कि इस बीच उन्हें यह जानकारी मिली कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. उन्हें खुशी है कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अब उन्हें अपने यूक्रेन में फंसे दोस्तों की चिंता हो रही है. मोततीला ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वह लोग भी जल्द अपने घर वापस आ जाएं.

हनुमानगढ़ के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे...
रूस-यूक्रेन विवाद के बीच हनुमानगढ़ के कई विद्यार्थी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन अपने बच्चों के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं. जिले के कई अन्य विद्यार्थियों की तरह जंक्शन निवासी जोफी सोनी और टाऊन निवासी देव शर्मा यूक्रेन में फंसें हुए हैं. जोफी और देव दोनों यूक्रेन में एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं और वहां से निकलने का भी प्रयास किया, लेकिन ऐन वक्त पर यूक्रेन का एयरस्पेस बंद कर दिया गया.

दोनों छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने पर परिजन चिंता में हैं. यूक्रेन के हालातों पर जोफी ने यूक्रेन से वीडियो भेजकर वहां की स्थिति बयां की. वहीं, जोफी के पिता का कहना है कि पूरा परिवार कल से चिंता में है और टीवी पर निगाहें गड़ाए हुए है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास बच्चों का पूरा ध्यान रख रहा है और उनको उम्मीद है कि भारत सरकार बच्चों को सुरक्षित भारत ले आएगी.

बाड़मेर. शहर के इंदिरा कॉलोनी इलाके के रहने वाले करमचंद खत्री का इकलौता बेटा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की खबरों से परिवार के लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही थी. इन सबके बीच मोतीलाल शुक्रवार को अपने घर (Motilal Returned to India from Ukraine) पहुंचा तो परिवार के लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. मां ने बेटे का तिलक लगाकर स्वागत किया तो बहनों के भी अपने भाई को घर पहुंचा देख खुशी के आंसू झलक पड़े.

मोतीलाल के माता-पिता बताते हैं कि यूक्रेन में रूस के हमले की खबरें सुनकर हमारा यहां हालत खराब होती जा रही थी. लेकिन आज हमारा बेटा सुरक्षित घर पहुंचा है तो हमें बहुत खुशी है. हम सरकार से यह मांग करेंगे कि और भी जो बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं, उन्हें भी सुरक्षित घर पहुंचाया जाए. मोतीलाल की छोटी बहन काजल बताती हैं कि यूक्रेन में युद्ध की खबरों की वजह से मेरे मम्मी-पापा दोनों की तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी, लेकिन आज मेरा भाई घर लौटा है तो हमें बहुत खुशी है.

यूक्रेन से बाड़मेर पहुंचा मोतीलाल

काजल ने आगे कहा कि हम सरकार से यही मांग करेंगे कि जो लोग भी यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें (Rajasthani Trapped In Ukraine) सुरक्षित अपने घर पहुंचाया जाए, क्योंकि जो दर्द-तकलीफ हमने सहन की वह हमें ही पता है और आज मेरा भाई सुरक्षित अपने घर आया है. इस बात की खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं.

पढ़ें : Ukraine Russia Conflict : बीकानेर के 100 से ज्यादा Medical Students यूक्रेन में, परिजन चिंतित

पढ़ें : Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन में हो रहे धमाके, स्टोर पर लगी लंबी कतार...देखें VIDEO

मोतीलाल बताते हैं कि यूक्रेन के चेर्नित्सि शहर में रहकर वे एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से वहां माहौल सही नहीं होने के चलते उन्होंने अपने घर आने का मन बनाया और 21 फरवरी को फ्लाइट करवाई. अपने दोस्तों के साथ वे अहमदाबाद होते हुए शुक्रवार को वे अपने घर (Barmer Latest News) बाड़मेर पहुंचे हैं.

पढ़ें : यूक्रेन से अलवर लौटे मेडिकल के छात्र, बोले- हालात खराब, सायरन बजते ही बंकरों में लेनी पड़ती है शरण

उन्होंने आगे बताया कि इस बीच उन्हें यह जानकारी मिली कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. उन्हें खुशी है कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अब उन्हें अपने यूक्रेन में फंसे दोस्तों की चिंता हो रही है. मोततीला ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वह लोग भी जल्द अपने घर वापस आ जाएं.

हनुमानगढ़ के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे...
रूस-यूक्रेन विवाद के बीच हनुमानगढ़ के कई विद्यार्थी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन अपने बच्चों के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं. जिले के कई अन्य विद्यार्थियों की तरह जंक्शन निवासी जोफी सोनी और टाऊन निवासी देव शर्मा यूक्रेन में फंसें हुए हैं. जोफी और देव दोनों यूक्रेन में एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं और वहां से निकलने का भी प्रयास किया, लेकिन ऐन वक्त पर यूक्रेन का एयरस्पेस बंद कर दिया गया.

दोनों छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने पर परिजन चिंता में हैं. यूक्रेन के हालातों पर जोफी ने यूक्रेन से वीडियो भेजकर वहां की स्थिति बयां की. वहीं, जोफी के पिता का कहना है कि पूरा परिवार कल से चिंता में है और टीवी पर निगाहें गड़ाए हुए है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास बच्चों का पूरा ध्यान रख रहा है और उनको उम्मीद है कि भारत सरकार बच्चों को सुरक्षित भारत ले आएगी.

Last Updated : Feb 25, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.