बाड़मेर. रोडवेज कर्मचारियों के संयुक्त कर्मचारी संघ बाड़मेर आगार द्वारा बंद पड़े बसों के शेड्यूल को दोबारा चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि बाड़मेर आगार कि शेड्यूल अन्य आगारों में स्थानांतरण किया जा रहा है.
जैसे कि बाड़मेर से जयपुर, बाड़मेर से बीकानेर और बाड़मेर से पाली. यह शेड्यूल पहले बाड़मेर आगार में थे, लेकिन वर्तमान में यह शेड्यूल दूसरे आगारों में संचालित किया जा रहा है. इसमें बाड़मेर आगार बंद के कगार में है. इसके साथ ही कर्मचारियों का कहना था कि वेतन के भी लाले पड़ रहे हैं. इसमें कर्मचारियों का स्थानांतरण और आगार में नई बसों का स्थानांतरण होने की संभावनाएं हैं. इनको देखते हुए कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि बंद बड़े शेड्यूल को दोबारा चालू किया जाए.
यह भी पढ़ेंः प्रदेशभर में 220 नए रूटों पर बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू
इस पूरे मामले को लेकर जब बाड़मेर के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज के कर्मचारियों के द्वारा ज्ञापन दिया गया था, जिसमें उन्होंने बंद पड़े शेड्यूल को चालू कराने की मांग की है. कर्मचारियों के इस ज्ञापन को जोनल मैनेजर जयपुर को भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि हम बसों के संचालन के लिए यहां से प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं. जयपुर मुख्यालय से स्वीकृति आने के बाद ही उन रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. मुख्यालय से यात्री भार को देखकर ही उन रूटों पर बसों के संचालन करने की अनुमति मिल रही है. उन्होंने बताया कि और भी कई रूटों के लिए बसों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति आने पर बसों का संचालन किया जाएगा.