ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : बाड़मेर में 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस पर, भाजपा 4 और 2 बागियों ने लहराया परचम

Barmer, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023, बाड़मेर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां केवल एक सीट पर सिमट कर रह गई. वहीं, चार पर भाजपा और दो सीटों पर बागियों ने जीत हासिल की है.

Congress one BJP Four
बाड़मेर में 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस पर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 8:49 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले की बात करें तो यहां कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बाड़मेर की 7 सीटो में से महज एक सीट पर ही कांग्रेस सिमट कर रह गई है, जबकि चार पर भाजपा और दो पर भाजपा से बागी हुई निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रविवार को बाड़मेर के पीजी कॉलेज में सुबह 8:00 बजे ही मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम की मतगणना प्रारंभ हुई. सुबह से रुझान आने शुरू हुए जो की धीरे-धीरे परिणाम में तब्दील होते गए. बाड़मेर जिला मुख्यालय की सीट पर जहां पिछले 15 सालों से कांग्रेस का दबदबा था, जिसपर भाजपा से बागी हुईं निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर प्रियंका चौधरी ने बाजी मारी. इसी तरह शिव विधानसभा सीट को कांग्रेस से छीनकर भाजपा से बागी हुए निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने कब्जा जमाया.

पढ़ें : बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जैन को हाईकोर्ट से राहत, ईडी की ओर से पेश होने के नोटिस को किया निरस्त

सिवाना से भाजपा के हमीर सिंह भायल ने तीसरी बार शानदार जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगाई. गुड़ामालानी सीट जो कि कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां से हेमाराम चौधरी लगातार चुनाव जीतते आ रहे थे. हालांकि, इस बार इस सीट पर हेमाराम चौधरी की बजाय भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए कर्नल सोनाराम चौधरी चुनाव मैदान में थे, जिनको करारी शिकस्त देते हुए भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की. बायतु से कांग्रेस के हरीश चौधरी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, जबकि पचपदरा सीट पर कांग्रेस के मदन प्रजापत चुनाव हार गए. वहां से बीजेपी के अरुण चौधरी ने जीत हासिल की. चौहटन सीट पर कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल चुनाव हार गए. यहां पर भाजपा के आदूराम मेघवाल ने जीत दर्ज की है.

आपको बता दें कि बाड़मेर जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 2018 में कांग्रेस ने 6 पर जबकि एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं, इस चुनाव में बाड़मेर जिले में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिले की 7 सीटों में से महज 1 सीट पर कांग्रेस सिमट कर रह गई है, जबकि 4 पर बीजेपी और दो पर भाजपा से बागी हुए निर्दलीयों ने जीत हासिल की है.

बाड़मेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले की बात करें तो यहां कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बाड़मेर की 7 सीटो में से महज एक सीट पर ही कांग्रेस सिमट कर रह गई है, जबकि चार पर भाजपा और दो पर भाजपा से बागी हुई निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रविवार को बाड़मेर के पीजी कॉलेज में सुबह 8:00 बजे ही मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम की मतगणना प्रारंभ हुई. सुबह से रुझान आने शुरू हुए जो की धीरे-धीरे परिणाम में तब्दील होते गए. बाड़मेर जिला मुख्यालय की सीट पर जहां पिछले 15 सालों से कांग्रेस का दबदबा था, जिसपर भाजपा से बागी हुईं निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर प्रियंका चौधरी ने बाजी मारी. इसी तरह शिव विधानसभा सीट को कांग्रेस से छीनकर भाजपा से बागी हुए निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने कब्जा जमाया.

पढ़ें : बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जैन को हाईकोर्ट से राहत, ईडी की ओर से पेश होने के नोटिस को किया निरस्त

सिवाना से भाजपा के हमीर सिंह भायल ने तीसरी बार शानदार जीत हासिल करते हुए हैट्रिक लगाई. गुड़ामालानी सीट जो कि कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां से हेमाराम चौधरी लगातार चुनाव जीतते आ रहे थे. हालांकि, इस बार इस सीट पर हेमाराम चौधरी की बजाय भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए कर्नल सोनाराम चौधरी चुनाव मैदान में थे, जिनको करारी शिकस्त देते हुए भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की. बायतु से कांग्रेस के हरीश चौधरी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, जबकि पचपदरा सीट पर कांग्रेस के मदन प्रजापत चुनाव हार गए. वहां से बीजेपी के अरुण चौधरी ने जीत हासिल की. चौहटन सीट पर कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल चुनाव हार गए. यहां पर भाजपा के आदूराम मेघवाल ने जीत दर्ज की है.

आपको बता दें कि बाड़मेर जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 2018 में कांग्रेस ने 6 पर जबकि एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं, इस चुनाव में बाड़मेर जिले में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिले की 7 सीटों में से महज 1 सीट पर कांग्रेस सिमट कर रह गई है, जबकि 4 पर बीजेपी और दो पर भाजपा से बागी हुए निर्दलीयों ने जीत हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.