बाड़मेर. जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले छह माह फरार चल रहे झारखंड पुलिस के वांछित को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अब झारखंड पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए रांची की ओरमांझी पुलिस को सूचित किया है. इसके अलावा जिला पुलिस ने फोन पर धमकी देकर 10 लाख की मांग करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
मामलों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले छह माह से झारखण्ड पुलिस का एक वांछित आरोपी फरार चल रहा था. रांची की ओरमांझी पुलिस से सूचना मिली कि आरोपी देवाराम ओरमांझी के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित है. झारखंड पुलिस ने आरोपी की दस्तयाबी या गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा.
पढ़ें- पिता की अर्थी को 5 बेटियों ने दिया कंधा...नम हुई आंखें
सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम के आरोपी देवाराम को उसके घर से दस्तयाब कर लिया और अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना ओरमांझी रांची को सूचित कर दिया. आरोपी देवाराम एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले छह माह फरार चल रहा था.
एसपी आनंद शर्मा ने दूसरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सिणधरी में पीड़ित गौतमचंद जैन ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जसाराम उसे फोन कर दस लाख रुपये की मांग कर रहा है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी जसाराम को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.
11 केवी सिंगल फेज से अवैध ट्रांसफाॅर्मर लगा बिजली चोरी
बाड़मेर जिले में सिंगल फेज सप्लाई को अवैध रूप से थ्री फेज बनाकर बिजली चोरी करने की शिकायतें बढ़ने एवं उसके कारण सिंगल फेज सप्लाई बाधित होने की शिकायतों पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में चार अवैध ट्रांसफाॅर्मर बरामद कर कुल 16 स्थानों पर 12.22 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी है.
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बिजली चोरी एवं 11 केवी लाईन से घरेलू सिंगल फेज सप्लाई के दौरान अवैध ट्रांसफाॅर्मर, कैपेसिटर लगाकर व लुपिंग कर विद्युत चोरी की निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. इस पर सभी फील्ड अभियंताओं को ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे. इसके तहत रविवार की रात को डिस्काॅम के शिव सहायक अभियंता के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियंता केशाराम चौधरी मय टीम द्वारा 11 केवी गरीबनाथ फीडर से जुड़े अम्बावाड़ा गांव में दबिश दी गई तो वहां पर उपभोक्ता भीमाराम ट्रेक्टर पर एक अवैध ट्रांसफाॅर्मर से सीधे 11 केवी लाईन से अवैध रूप से जम्फर जोड़कर विद्युत चोरी कर रहा था.
इस पर विभाग ने 40 केवीए का अवैध ट्रांसफाॅर्मर मय अन्य सामग्री जब्त की. साथ ही आरोपी के यहां सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरा गया. जिसमें करीब 1.50 लाख रूपए का राजस्व आंकलन किया गया.