बाड़मेर. चोरी के एक ऐसे मामले का बाड़मेर पुलिस ने खुलासा किया, जिसे लेकर पुलिस खुद सकते में है. इलाके में मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने मोबाइल की बड़ी खेप बरामद की है, लेकिन चोर निकला नाबालिग. उसके पास से एक-दो नहीं बल्कि 75 मोबाइल फोन निकले.
कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार कुछ दिन पहले माजीसा मोबाइल नाम की दुकान से रात को 75 मोबाइल और अन्य सामान चोरी हो गया. जिसके बाद परिवादी दीप कुमार गोस्वामी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 80 से ज्यादा मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो गया है.
पढ़ें- बाड़मेरः अस्पताल के लेबर रूम से खिड़की तोड़कर भागी प्रसूता
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट के बाद ही पुलिस ने विशेष टीम बनाई. सीसीटीवी फुटेज व अन्य डिटेल्स के आधार पर धरपकड़ शुरू की. इस मशक्कत में नाबालिग अपचारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उससे पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि मोबाइल की चोरी उसी ने की है. उसके पास से अब तक 75 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं. नाबालिग को बाल संप्रेषण ग्रह भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में लगातार हो रही चोरियों ने बाड़मेर पुलिस की जबरदस्त तरीके से किरकिरी हो रही थी. लेकिन पुलिस ने इस चोरी का खुलासा कर बड़ी राहत की सांस ली है.