ETV Bharat / state

बाड़मेर : ढाणी में मिली हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप...गुजरात होनी थी सप्लाई

बाड़मेर जिले के गुढामालानी थाना इलाके के सगरानियों की ढाणी से हरियाणा निर्मित शराब के 185 कार्टन मिले हैं. शराब की यह खेप गुजरात सप्लाई होने वाली थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे पहले ही जप्त कर लिया.

बाड़मेर में हरियाणा निर्मित शराब
बाड़मेर में हरियाणा निर्मित शराब
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:44 PM IST

गुढामालानी (बाड़मेर). इलाके में अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस हाईवे और गुजरात से लगी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरत रही है. लेकिन फिर भी शराब तस्करी का मकड़जाल गांव-गांव तक फैला हुआ है. बाड़मेर के गुढ़ामालानी गांव की एक ढाणी में हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप मिली है.

अवैध शराब के खिलाफ बाड़मेर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अभियान में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब जिले के गुढामालानी थाना इलाके की सगरानियों की ढाणी से पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खेप मिली.

बाड़मेर में हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी

पुलिस को इस हरियाणा निर्मित शराब के 185 कार्टन मिले हैं. शराब की यह खेप गुजरात के लिए सप्लाई होने वाली थी. बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस हाईवे और गुजरात से लगी सीमाओं पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है.

पढ़ें- जालोर में फैक्ट्री में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, एक बच्ची सहित 5 की मौत

इसी के अंतर्गत पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रहवासी ढाणी में हरियाणा के हिसार से अवैध शराब की पूरी खेप आई है. इस पर गुढामालानी थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने दबिश देते हुए ढाणी से 185 कार्टन अवैध शराब बरामद की. साथ ही ढाणी के निवासी हनुमाना राम को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अवैध शराब और आरोपी को गुढामालानी थाने लेकर आई. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सवाल यह कि हिसार से यह शराब यहां तक कैसे पहुंची, इस दौरान अन्य शराब तस्कर कौन-कौन थे और यह गुजरात में आगे कहां पर सप्लाई होने वाली थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से हरियाणा निर्मित शराब की सप्लाई गुजरात तक करने के चक्कर में कई शराब तस्कर पकड़े जा चुके हैं.

गुढामालानी (बाड़मेर). इलाके में अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस हाईवे और गुजरात से लगी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरत रही है. लेकिन फिर भी शराब तस्करी का मकड़जाल गांव-गांव तक फैला हुआ है. बाड़मेर के गुढ़ामालानी गांव की एक ढाणी में हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप मिली है.

अवैध शराब के खिलाफ बाड़मेर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अभियान में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब जिले के गुढामालानी थाना इलाके की सगरानियों की ढाणी से पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खेप मिली.

बाड़मेर में हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी

पुलिस को इस हरियाणा निर्मित शराब के 185 कार्टन मिले हैं. शराब की यह खेप गुजरात के लिए सप्लाई होने वाली थी. बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस हाईवे और गुजरात से लगी सीमाओं पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है.

पढ़ें- जालोर में फैक्ट्री में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, एक बच्ची सहित 5 की मौत

इसी के अंतर्गत पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रहवासी ढाणी में हरियाणा के हिसार से अवैध शराब की पूरी खेप आई है. इस पर गुढामालानी थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने दबिश देते हुए ढाणी से 185 कार्टन अवैध शराब बरामद की. साथ ही ढाणी के निवासी हनुमाना राम को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अवैध शराब और आरोपी को गुढामालानी थाने लेकर आई. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सवाल यह कि हिसार से यह शराब यहां तक कैसे पहुंची, इस दौरान अन्य शराब तस्कर कौन-कौन थे और यह गुजरात में आगे कहां पर सप्लाई होने वाली थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से हरियाणा निर्मित शराब की सप्लाई गुजरात तक करने के चक्कर में कई शराब तस्कर पकड़े जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.