बाड़मेर. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के गृह मंत्रालय के फैसले को लेकर संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद से राजनेताओं के बयान बाजी का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा गांधी परिवार की हटाई गई एसपीजी सुरक्षा पर बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को किसका डर है. जो उनको सुरक्षा चाहिए.
पढ़ेंः करौलीः खाद्य मंत्री के इलाके के डीलर ने बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के गरीबों के गेहूं पर मारी सेंध
उन्होंने कहा कि जब विदेशों में खोटे काम करने जाते हैं तब एसपीजी वालों को साथ में क्यों नहीं ले जाते. वहां उनकों डर रहता है कि कहीं एसपीजी वाले मुझे खोटे काम करते हुए देख ना ले. बता दें कि केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा घेरा हटा दिया और अब गांधी परिवार को सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है.