ETV Bharat / state

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर मंत्रियों से की मुलाकात

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंत्री और अधिकारियों से मिलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर बाड़मेर में कोविड की स्थिति से अवगत कराया.

Barmer news, Barmer MLA Mewaram Jain meets ministers
बाड़मेर विधायक ने की रघु शर्मा से मुलाकात
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:14 AM IST

बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को जयपुर में विभिन्न मंत्रियों, अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में स्वीकृत योजनाओं को गति देने के लिए चर्चा की. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिलकर बाड़मेर में वर्तमान में कोविड की स्थिति से अवगत कराया. जैन ने कहा कि जिले के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के संगठित प्रयासों से कोविड के विरुद्ध मजबूती से लड़ रहे हैं. हमें खुशी है कि संगठित प्रयासों के बदौलत जिले में नवीन केसों में कमी आई है.

विधायक जैन ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जयपुर स्तर से रेमेडीसीवर और ऑक्सीजन किसी की भी हमारे यहां कमी नही आने दी. साथ ही उन्होंने बाड़मेर शहर में शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर स्वीकृत रेलवे अंडरब्रिज और चौहटन रोड फाटक पर स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को गति देने की मांग की. विधायक ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य अभियन्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल, मुख्य अभियंता (पुल) आनंद भाटिया से मिलकर उक्त दोनों ब्रिज के तकनीकी कार्यो को शीघ्रता से पूरा करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. राशिफल 29 मई : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, कौनसा रंग और अंक रहेगा शुभ

विधायक जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर में उक्त दोनों ब्रिज बनने से फाटक पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बाड़मेर में बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों से लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है. ऐसे में रेलवे आगमन के समय फाटक बंद रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. इसको लेकर बाड़मेर की आम जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह दोनों ब्रिज स्वीकृत किए हैं.

क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को लेकर जैन ने की पीएचईडी मुख्य अभियंता से मुलाकात कर पेंडिंग पड़ी योजनाओं को स्वीकृत करने की मांग की. विधायक जैन ने बाड़मेर के उपखंड प्रथम, द्वितीय और उत्पादन की स्कीमें जो जयपुर स्तर पर पेंडिंग है, उनको गर्मियों को देखते हुए स्वीकृत किया जाए. जिस पर विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 40 हैंडपंप स्वीकृति और कुछ अन्य स्कीमों के आदेश जारी किए गए.

बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को जयपुर में विभिन्न मंत्रियों, अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में स्वीकृत योजनाओं को गति देने के लिए चर्चा की. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिलकर बाड़मेर में वर्तमान में कोविड की स्थिति से अवगत कराया. जैन ने कहा कि जिले के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के संगठित प्रयासों से कोविड के विरुद्ध मजबूती से लड़ रहे हैं. हमें खुशी है कि संगठित प्रयासों के बदौलत जिले में नवीन केसों में कमी आई है.

विधायक जैन ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जयपुर स्तर से रेमेडीसीवर और ऑक्सीजन किसी की भी हमारे यहां कमी नही आने दी. साथ ही उन्होंने बाड़मेर शहर में शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर स्वीकृत रेलवे अंडरब्रिज और चौहटन रोड फाटक पर स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को गति देने की मांग की. विधायक ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य अभियन्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल, मुख्य अभियंता (पुल) आनंद भाटिया से मिलकर उक्त दोनों ब्रिज के तकनीकी कार्यो को शीघ्रता से पूरा करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. राशिफल 29 मई : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, कौनसा रंग और अंक रहेगा शुभ

विधायक जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर में उक्त दोनों ब्रिज बनने से फाटक पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बाड़मेर में बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों से लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है. ऐसे में रेलवे आगमन के समय फाटक बंद रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. इसको लेकर बाड़मेर की आम जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह दोनों ब्रिज स्वीकृत किए हैं.

क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को लेकर जैन ने की पीएचईडी मुख्य अभियंता से मुलाकात कर पेंडिंग पड़ी योजनाओं को स्वीकृत करने की मांग की. विधायक जैन ने बाड़मेर के उपखंड प्रथम, द्वितीय और उत्पादन की स्कीमें जो जयपुर स्तर पर पेंडिंग है, उनको गर्मियों को देखते हुए स्वीकृत किया जाए. जिस पर विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 40 हैंडपंप स्वीकृति और कुछ अन्य स्कीमों के आदेश जारी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.