बाड़मेर. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण 1 महीने ज्यादा समय से लोग अलग अलग राज्यों में फंसे है. इन्ही प्रवासी लोगों की घर वापसी को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लगातार पैरवी कर रहे थे. वहीं अब सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी को लेकर आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद से प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके बाद इसके लिए विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रवासीयों की घर वापसी के फैसले को लेकर आभार जताया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से करीब 1 महीने से अधिक का समय हो गया था और अब सरकार ने उनकी घर वापसी को लेकर व्यवस्था कर दीं हैं. वहीं उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी लोगों की सघन स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन पर भी रखा जाएगा.
ये पढ़ें- बाड़मेर: प्रवासी लोगों को उनके स्थल तक छोड़ने में लगी रोडवेज बसें
इसी के साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान की सीमाओं पर लोगों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. और वहीं पर उन लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसके बाद उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि जो प्रवासी आ रहे हैं वह सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और दिशा निर्देशों का पालन करें.