ETV Bharat / state

बाड़मेर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द लगेंगे 3 नए ऑक्सीजन प्लांट - बाड़मेर कोरोना वायरस केस

कोरोना की दूसरी लहर में बाड़मेर में ऑक्सीजन संकट देखा गया है. आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, इसके लिए बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.

Barmer news, Barmer Medical College Hospital
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द लगेंगे 3 नए ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 15, 2021, 8:41 PM IST

बाड़मेर. वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सरहदी जिले बाड़मेर भी इससे अछूता नहीं है. हालांकि जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब तक ऑक्सीजन को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है, लेकिन जिस तरह से ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है. ऐसे में भविष्य में ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन नए ऑक्सीजन के प्लांट लगाएं जाएंगे.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द लगेंगे 3 नए ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन को लेकर हालात बने हैं. उसको देखते हुए भविष्य में ऑक्सीजन की किसी तरह की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े और मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से तीन नए ऑक्सीजन के प्लांट जल्द लगाए जाएंगे. ऑक्सीजन के नए प्लांट नगर विकास न्यास बाड़मेर, एचपीएल कंपनी और एक प्लांट गहलोत सरकार की ओर से लगाया जाएगा. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अचानक ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है, जिसके बाद ऑक्सीजन प्लांट को लेकर पहली बार राजस्थान और पूरे देश को पता लगा कि ऑक्सीजन की कितनी महत्व आवश्यकता थी और उसके लिए हमें कितनी कठिनाई झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- क्या डोटासरा बना पाएंगे सचिन पायलट जैसी टीम, दिल्ली दरबार में जल्द भेजेंगे जिला अध्यक्षों की सूची

उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन की भविष्य में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए राजस्थान में जगह-जगह ऑक्सीजन के प्लांट लगाने की व्यवस्था कर रहे हैं. उसके तहत बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा. एक 80 सिलेंडर उत्पादन का ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल में पहले से लगा हुआ है. वहीं नगर विकास न्यास बाड़मेर की ओर से 50 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर और वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं. इसके अलावा एक एचपीएल कंपनी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेढ़ सौ सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 4 ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से यहां जो ऑक्सीजन की भारी कमी थी उसका निराकरण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इन प्लांटों को लगाकर ऑक्सीजन की जो कमी है, उसकी आपूर्ति की जा सके.

कोरोना महामारी में भामाशाह की मदद

वैश्विक कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में चिकित्सा व्यवस्था की लगातार लड़खड़ाने लगी है. व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन और सरकार जनप्रतिनिधि लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं अब भामाशाह भी लगातार प्रशासन और सरकार की मदद करने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. शनिवार को भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराए गए चिकित्सकीय उपकरणों के अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के विरुद्ध हमारी लड़ाई में बाड़मेर के भामाशाह हमारी प्रतिबद्धता को हौसला दे रहे हैं.

बाड़मेर. वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सरहदी जिले बाड़मेर भी इससे अछूता नहीं है. हालांकि जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब तक ऑक्सीजन को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है, लेकिन जिस तरह से ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है. ऐसे में भविष्य में ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन नए ऑक्सीजन के प्लांट लगाएं जाएंगे.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द लगेंगे 3 नए ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन को लेकर हालात बने हैं. उसको देखते हुए भविष्य में ऑक्सीजन की किसी तरह की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े और मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से तीन नए ऑक्सीजन के प्लांट जल्द लगाए जाएंगे. ऑक्सीजन के नए प्लांट नगर विकास न्यास बाड़मेर, एचपीएल कंपनी और एक प्लांट गहलोत सरकार की ओर से लगाया जाएगा. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अचानक ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है, जिसके बाद ऑक्सीजन प्लांट को लेकर पहली बार राजस्थान और पूरे देश को पता लगा कि ऑक्सीजन की कितनी महत्व आवश्यकता थी और उसके लिए हमें कितनी कठिनाई झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- क्या डोटासरा बना पाएंगे सचिन पायलट जैसी टीम, दिल्ली दरबार में जल्द भेजेंगे जिला अध्यक्षों की सूची

उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन की भविष्य में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए राजस्थान में जगह-जगह ऑक्सीजन के प्लांट लगाने की व्यवस्था कर रहे हैं. उसके तहत बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा. एक 80 सिलेंडर उत्पादन का ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल में पहले से लगा हुआ है. वहीं नगर विकास न्यास बाड़मेर की ओर से 50 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर और वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं. इसके अलावा एक एचपीएल कंपनी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेढ़ सौ सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 4 ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से यहां जो ऑक्सीजन की भारी कमी थी उसका निराकरण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इन प्लांटों को लगाकर ऑक्सीजन की जो कमी है, उसकी आपूर्ति की जा सके.

कोरोना महामारी में भामाशाह की मदद

वैश्विक कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में चिकित्सा व्यवस्था की लगातार लड़खड़ाने लगी है. व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन और सरकार जनप्रतिनिधि लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं अब भामाशाह भी लगातार प्रशासन और सरकार की मदद करने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. शनिवार को भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराए गए चिकित्सकीय उपकरणों के अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के विरुद्ध हमारी लड़ाई में बाड़मेर के भामाशाह हमारी प्रतिबद्धता को हौसला दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.