बाड़मेर. लूट केस की जानकारी होने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार राय कॉलोनी निवासी कोल्ड ड्रिंक व्यापारी सुंदर कुमार सेंट पॉल स्थित अपने कोल्ड ड्रिंक गोदाम से घर लौट रहे थे. रात को वो कैश कलेक्शन और लैपटॉप लेकर अपने घर निकले थे. इसी दौरान गांधीनगर इलाके में बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को रुकवा कर मारपीट कर बैग छीन कर भाग गए. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पिस्तौल दिखाकर लूटा- पीड़ित कोल्ड ड्रिंक व्यापारी सुंदर कुमार ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे अपने ऑफिस सेंट पॉल स्कूल रोड से राय कॉलोनी अपने घर जा रहे थे. व्यापारी के मुताबिक उनके पास दिनभर का कलेक्शन जो करीब 6 लाख रुपए और लैपटॉप बैग था. जैसे ही वो गांधीनगर के पास बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर पहुंचे 4-5 लोगों ने बैग छीनने की कोशिश की. जब बैग नहीं छोड़ा तो पिस्तौल दिखाई और मारपीट करके बैग लेकर भाग गए.
पढ़ें- Loot In Kishangarh: बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लाखों की लूट से मचा हड़कंप
10 साल से इसी रास्ते से गुजर रहा पीड़ित- पीड़ित व्यापारी को आशंका है कि बदमाशों ने पहले उनकी रेकी की होगी तभी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. व्यापारी के अनुसार पिछले 10 सालों से इसी रास्ते से उनका आना-जाना है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने भी लूट की तस्दीक की. बताया कि कोल्ड ड्रिंक व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंची है. व्यापारी से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है और टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद बाड़मेर सहित जिलेभर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है.