ETV Bharat / state

बाड़मेर : रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई...26 हजार लीटर बायोडीजल जब्त

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:31 PM IST

बाड़मेर रसद अधिकारी ने गुरुवार को सूचना मिलने पर जालोर जिले में जाकर 26000 लीटर के आसपास बायोडीजल बरामद किया है. इसके बाद कार्रवाई की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है.

barmer logistics department, biodiesel seized
रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 26 हजार लीटर बायोडीजल किया जब्त

बाड़मेर. राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से लगातार इस तरीके की लोगों की शिकायतें थी कि फर्जी तरीके से बायोडीजल बेचा जा रहा है. इस पर बाड़मेर रसद विभाग ने एक दिन पहले ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर जब्त किया था, लेकिन उससे बड़ी कार्रवाई तो जिला रसद अधिकारी ने गुरुवार को सूचना मिलने पर जालोर जिले में जाकर 26000 लीटर के आसपास बायोडीजल बरामद किया है. इस कार्रवाई की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है.

रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 26 हजार लीटर बायोडीजल किया जब्त

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर लगातार स्थानीय पेट्रोल पंप की ओर से इस बात की शिकायत की जा रही थी कि कुछ अज्ञात लोग ट्रैक्टर में डीजल पंप लगाकर अवैध रूप से डीजल बेच रहे हैं और इस सूचना पर हमने कार्रवाई की पहले तो 2000 लीटर बरामद किया और अब 26000 लीटर बरामद किया है. सबसे बड़ी बात है कि यह डीजल प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मिक्स होने के कारण जो लोग इसका उपयोग कर गए थे, उन वाहनों के लिए भी सही नहीं है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: किसानों को खेती के लिए मिलेगी भरपूर बिजली, कृषि के लिए अलग से बनाया जा रहा फीडर

लगातार हो रही 2 दिन से कार्रवाई के बाद ही नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से संचालन होने वाले डीजल के पेट्रोल पंप माफियाओं में खलबली मच गई है. वहीं अब बाड़मेर प्रशासन ने दो टूक कह दिया है कि जो भी जिले के अंदर इस तरीके से अवैध रूप से डीजल या पेट्रोल का विचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ आने वाले दिनों में प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगा. इसी को लेकर अब बाड़मेर के जिला रसद अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरीके की कोई जानकारी हो तो वह तुरंत जिला रसद या बाड़मेर प्रशासन को दे.

दौसा में युवती पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

बसवा थाना क्षेत्र के झाझीरमपुरा में 2 दिन पूर्व एक युवती पर घर में घुसकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. दौसा बांदीकुई उपखंड के बसवा थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने पर युवती द्वारा विरोध करने पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को बसवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बसवा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि 22 दिसंबर को बसवा थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा एक युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर युवती को जान से मारने की नियत से उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

Deadly attack accused arrested  dausa new
दौसा में युवती पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर उपाधीक्षक बांदीकुई संजय सिंह चंपावत के सुपरवीजन में बसवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कुमार मीना को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी राम शरण ने बताया कि आरोपी संजय मीना पीड़िता युवती का पड़ोसी है वह उसे घर में अकेली देखकर सीढ़ियों के सहारे घर में घुस गया औक दुष्कर्म करने की नियत से उस पर हमला कर दिया और युवती ने जब इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में घायल युवती को बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाकर गंभीर अवस्था में जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उसका इलाज जारी है.

बाड़मेर. राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से लगातार इस तरीके की लोगों की शिकायतें थी कि फर्जी तरीके से बायोडीजल बेचा जा रहा है. इस पर बाड़मेर रसद विभाग ने एक दिन पहले ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर जब्त किया था, लेकिन उससे बड़ी कार्रवाई तो जिला रसद अधिकारी ने गुरुवार को सूचना मिलने पर जालोर जिले में जाकर 26000 लीटर के आसपास बायोडीजल बरामद किया है. इस कार्रवाई की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है.

रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 26 हजार लीटर बायोडीजल किया जब्त

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर लगातार स्थानीय पेट्रोल पंप की ओर से इस बात की शिकायत की जा रही थी कि कुछ अज्ञात लोग ट्रैक्टर में डीजल पंप लगाकर अवैध रूप से डीजल बेच रहे हैं और इस सूचना पर हमने कार्रवाई की पहले तो 2000 लीटर बरामद किया और अब 26000 लीटर बरामद किया है. सबसे बड़ी बात है कि यह डीजल प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मिक्स होने के कारण जो लोग इसका उपयोग कर गए थे, उन वाहनों के लिए भी सही नहीं है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: किसानों को खेती के लिए मिलेगी भरपूर बिजली, कृषि के लिए अलग से बनाया जा रहा फीडर

लगातार हो रही 2 दिन से कार्रवाई के बाद ही नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से संचालन होने वाले डीजल के पेट्रोल पंप माफियाओं में खलबली मच गई है. वहीं अब बाड़मेर प्रशासन ने दो टूक कह दिया है कि जो भी जिले के अंदर इस तरीके से अवैध रूप से डीजल या पेट्रोल का विचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ आने वाले दिनों में प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगा. इसी को लेकर अब बाड़मेर के जिला रसद अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी इस तरीके की कोई जानकारी हो तो वह तुरंत जिला रसद या बाड़मेर प्रशासन को दे.

दौसा में युवती पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

बसवा थाना क्षेत्र के झाझीरमपुरा में 2 दिन पूर्व एक युवती पर घर में घुसकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. दौसा बांदीकुई उपखंड के बसवा थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने पर युवती द्वारा विरोध करने पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को बसवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बसवा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि 22 दिसंबर को बसवा थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा एक युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर युवती को जान से मारने की नियत से उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

Deadly attack accused arrested  dausa new
दौसा में युवती पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर उपाधीक्षक बांदीकुई संजय सिंह चंपावत के सुपरवीजन में बसवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कुमार मीना को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी राम शरण ने बताया कि आरोपी संजय मीना पीड़िता युवती का पड़ोसी है वह उसे घर में अकेली देखकर सीढ़ियों के सहारे घर में घुस गया औक दुष्कर्म करने की नियत से उस पर हमला कर दिया और युवती ने जब इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में घायल युवती को बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाकर गंभीर अवस्था में जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उसका इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.