बाड़मेर. सोशल मीडिया पर छाई बाड़मेर की नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर रविवार को RCA चेयरमैन वैभव गहलोत के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने मूमल की प्रतिभा को देखते हुए उसे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. दरअसल, रविवार को नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर अपनी बहन अनिशा बानो के साथ आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत और सीएम गहलोत से मिलने पहुंची. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
सीएम ने लिखा- ''बेटियों की ऊंची 'उड़ान' गौरवान्वित है राजस्थान" अपने परिश्रम से वैश्विक चर्चा का विषय बनी प्रदेश की नन्ही क्रिकेटर मूमल मेहर और उसकी बहन अनिशा बानो से मिलने के बाद आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत और उनके पिता व राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने दोनों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम ने इनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग देने की भी बात कही.
-
बेटियों की ऊंची 'उड़ान'
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गौरवान्वित है राजस्थान
आज अपने परिश्रम व मेधा से वैश्विक चर्चा का विषय बनी प्रदेश की क्रिकेटर बेटी मूमल मेहर व उनकी बहन अनिशा बानो से RCA चेयरमैन श्री वैभव गहलोत के साथ मिलकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/TFFeLyIz5C
">बेटियों की ऊंची 'उड़ान'
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 19, 2023
गौरवान्वित है राजस्थान
आज अपने परिश्रम व मेधा से वैश्विक चर्चा का विषय बनी प्रदेश की क्रिकेटर बेटी मूमल मेहर व उनकी बहन अनिशा बानो से RCA चेयरमैन श्री वैभव गहलोत के साथ मिलकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/TFFeLyIz5Cबेटियों की ऊंची 'उड़ान'
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 19, 2023
गौरवान्वित है राजस्थान
आज अपने परिश्रम व मेधा से वैश्विक चर्चा का विषय बनी प्रदेश की क्रिकेटर बेटी मूमल मेहर व उनकी बहन अनिशा बानो से RCA चेयरमैन श्री वैभव गहलोत के साथ मिलकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/TFFeLyIz5C
इसे भी पढ़ें - Barmer Girl Mumal : सचिन तेंदुलकर को हौसला अफजाई के लिए मूमल ने बोला थैंक यू, सूर्यकुमार की है फैन
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के कानासर गांव की रहने वाली व कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली मूमल मेहर का बीते दिनों रेत के पिच पर चौके-छक्के मारते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. मूमल के अनुसार वह क्रिकेटर सूर्यकुमार की फैन है. मूमल ने अपनी चचेरी बहन अनिशा बानो जो कि अंडर-19 में खेल चुकी है, उससे प्रेरणा लेकर खेलना शुरू किया. वो शाम को कोच रोशन भाई से क्रिकेट का प्रशिक्षण भी लेती है. गांव में खेल मैदान नहीं है, इसलिए स्कूल के पास ही वो क्रिकेट खेलती है.
मूमल किसान परिवार से हैं और आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. इसके बावजूद उसके सपने बड़े हैं और वो एक दिन इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना चाहती है. वहीं, कुछ दिन पहले मूमल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर, अभिनेता सोनू सूद से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने उसकी तारीफ की थी.