बाड़मेर. जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में लूणी नदी में पानी की आवक बढ़ने से कई गांवों में आवागमन बाधित हो गया है. पानी की आवक बढ़ने से नेहड़ क्षेत्र में भी लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. नेहड़ क्षेत्र में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूर होकर 100 किलोमीटर दूरी तय कर मुख्यालय आना पड़ रहा है. लोगों के अनुसार पानी की आवक बढ़ने से पिछले चार दिनों से आवागमन प्रभावित है.
आज लूणी नदी के रतनपुरा रपट में पानी की आवक को लगातार बढ़ते देखा गया वहीं, ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने जोखिम लेते हुए नदी को पार किया. पानी की बढ़ती आवक की खबरों से प्रशासन बेखबर है. लोग इस बढ़ती आवक में बड़े वाहनों को भी इस क्षेत्र में लाने से नहीं चूके. लूणी नदी के तट पर पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात नहीं होने से कई बड़े वाहन नदी पार करते नजर आए. ऐसी स्थिति में नदी पार करने से बड़े वाहनों को नहीं रोका गया तो बडा़ हादसा भी हो सकता है.