बाड़मेर. रेलवे के अधीन विंस्पायर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस काम से हटाए जाने पर कर्मचारियों ने मंगलवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने आरपीएफ थाने में इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की.
क्यों मचा है बवंडर
असल में विंस्पायर नाम की एक कंपनी है. जो बाड़मेर रेलवे के अधीन है. विंस्पायर कंपनी ने काम करने के लिए कुछ कर्मचारियों को काम पर रखा था. जिसके लिए कंपनी ने कर्मचारियों को 4 साल के एग्रीमेंट पर रखा था, लेकिन अचानक कंपनी ने 3 महीने में ही बिना किसी नोटिस के कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया. जिसको लेकर ही यह बवाल मचा हुआ है.
कंपनी के कर्मचारियों ने क्या बताया
ईटीवी भारत से बात करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कंपनी की ओर से बकाया सैलरी, साथ ही अन्य भुगतान की राशि नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उनकी बकाया सैलरी और अन्य भुगतान नहीं मिल जाते हैं तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कंपनी में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों को भी काम नहीं करने देने की बात कही साथ ही मांग नहीं पूरी करने पर वह इस मामले को जोधपुर रेलवे अधिकारोयों तक अपनी बात को रखेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने उन्हें 4 साल के एग्रीमेंट पर नौकरी दी थी जिसके चलते उन्होंने अपने काम, धंधे छोड़कर कंपनी में आ गए, पर कंपनी ने उन्हें 3 महीनों में ही बिना किसी नोटिस के कार्यमुक्त कर दिया है.