ETV Bharat / state

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक, अधिक पॉजिटिव वाली पंचायतों पर हो फोकस

author img

By

Published : May 22, 2021, 10:53 PM IST

बाड़मेर में शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सेक्टर अधिकारियों की फॉलोअप बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि रेड अलर्ट महामारी जन अनुशासन पखवाड़ा और लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जाए.

barmer latest news  rajasthan latest news
बाड़मेर जिला कलेक्टर ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार शाम सेक्टर अधिकारियों की फॉलोअप बैठक ली. इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि इस महामारी के दौरान टीम भावना से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना हैं. साथ ही कहा कि मानव जीवन के रक्षा के लिए पूर्ण सेवाभाव और तत्परता से कार्य करना है.

वहीं, फील्ड में सभी प्रकार के फीडबैक से एसडीएम को अवश्य अवगत कराया जाए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और कोरोना लक्षण वाले रोगियों को दिए जा रहे आईएलआई मेडिकल किट वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए सर्वे कार्य को और अधिक प्रभावशील बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: राजस्थान में पारा पहुंचा 40 डिग्री...मौसम फिर लेगा करवट, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में धूल भरी आंधी-बारिश का अलर्ट

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इन मेडिकल किट्स को पीईईओ को उपलब्ध करवा दें. साथ ही इनकों कोविड सम्भावित लक्षण वाले लोगों को समय पर दें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे मेडिकल किट में जो दवाईयां हैं, उसके बारे में भी पर्चा डाले, ताकि उसको देखकर सम्बन्धित कोरोना लक्षण से ग्रसित मरीज उसकों ले सके. उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इसके बारे में लोगों को पूर्ण रूप से जागरूक करें. ताकि हम कोरोना के प्रसार को कम कर सके.

इसके अलावा जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन ग्राम पंचायतों में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं. उन पंचायतों में टीम भेजकर सभी लोगों की कोरोना सैंपल जांच कराई जाए. इसके साथ ही बैठक के दौरान ब्लैक फंगस के बारे में भी चर्चा की गई.

बाडमेर में अंतिम संस्कार में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर कार्रवाई...

बाडमेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने शनिवार को मारूडी में निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार के दौरान नियमाविरूद्ध अधिक लोग एकत्र करने पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर 4 दुकानों को सीज किया गया. इस दौरान उन्हानें बताया कि सनावड़ा क्षेत्र में धारा 144 जारी है. जहां आमजन के स्वास्थ्य की रक्षार्थ लॉकडाउन के निर्देश दिए गए हैं. उक्त नियमों का उल्लंघन करने वाली 4 दुकानों को 72 घण्टों के लिए सीज किया गया है.

बाड़मेर. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार शाम सेक्टर अधिकारियों की फॉलोअप बैठक ली. इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि इस महामारी के दौरान टीम भावना से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना हैं. साथ ही कहा कि मानव जीवन के रक्षा के लिए पूर्ण सेवाभाव और तत्परता से कार्य करना है.

वहीं, फील्ड में सभी प्रकार के फीडबैक से एसडीएम को अवश्य अवगत कराया जाए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और कोरोना लक्षण वाले रोगियों को दिए जा रहे आईएलआई मेडिकल किट वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए सर्वे कार्य को और अधिक प्रभावशील बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: राजस्थान में पारा पहुंचा 40 डिग्री...मौसम फिर लेगा करवट, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में धूल भरी आंधी-बारिश का अलर्ट

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इन मेडिकल किट्स को पीईईओ को उपलब्ध करवा दें. साथ ही इनकों कोविड सम्भावित लक्षण वाले लोगों को समय पर दें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे मेडिकल किट में जो दवाईयां हैं, उसके बारे में भी पर्चा डाले, ताकि उसको देखकर सम्बन्धित कोरोना लक्षण से ग्रसित मरीज उसकों ले सके. उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इसके बारे में लोगों को पूर्ण रूप से जागरूक करें. ताकि हम कोरोना के प्रसार को कम कर सके.

इसके अलावा जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन ग्राम पंचायतों में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं. उन पंचायतों में टीम भेजकर सभी लोगों की कोरोना सैंपल जांच कराई जाए. इसके साथ ही बैठक के दौरान ब्लैक फंगस के बारे में भी चर्चा की गई.

बाडमेर में अंतिम संस्कार में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर कार्रवाई...

बाडमेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने शनिवार को मारूडी में निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार के दौरान नियमाविरूद्ध अधिक लोग एकत्र करने पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर 4 दुकानों को सीज किया गया. इस दौरान उन्हानें बताया कि सनावड़ा क्षेत्र में धारा 144 जारी है. जहां आमजन के स्वास्थ्य की रक्षार्थ लॉकडाउन के निर्देश दिए गए हैं. उक्त नियमों का उल्लंघन करने वाली 4 दुकानों को 72 घण्टों के लिए सीज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.