बाड़मेर. जिले में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मरीजों को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए उपखंड अधिकारियों को खाली और भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन टैंकर और ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक को अधिग्रहण करने के लिए अधिकृत किया है. जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को इन आदेशों की सख्ती से पालना करने का निर्देश दिए है.
बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप की दूसरी लहर की रोकथाम और उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहित करने के जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है.
जिला कलेक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता और नागरिक सुरक्षा लोकबन्धु की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मरीजों को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में खाली और भरे हुए ऑक्सीजन सिलेण्डर, नाईट्रोजन, ऑक्सीजन टैंकर, ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक को अधिग्रहित करने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. उन्होने संबंधित अधिकारियों को आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.