बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जिले में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है. वर्तमान में जैसलमेर, सिरोही, करौली और नागौर जैसे विकासशील जिलों में मेडिकल कॉलेज जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आमजन को सुदूर गांव-ढाणियों तक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हों. इस कॉलेज से सम्बद्ध राजकीय अस्पताल का विस्तार 300 बेड के स्थान पर 500 बेड तक किया जाएगा. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी. जिसके लिए भूमि को चिन्हित कर रिजर्व करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: डूडी ने साधा सीपी जोशी पर निशाना, बोले- RCA किसी व्यक्ति की जागीर नहीं
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सभी को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सिटी स्कैन और एमआरआई जैसी विशिष्ट जांच भी निःशुल्क उपलब्ध कराएगी.