बाड़मेर. बीजेपी जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल पर 2-3 दिन पहले कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज हुआ था. इस मामले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल मंगलवार को मीडिया के सामने आ कर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे और बेबुनियाद हैं. इस तरह के आरोप लगाने वालों के खिलाफ मैं मुकदमा दर्ज कराऊंगा.
मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी को लेकर धोखाधड़ी के जो आरोप लगे हैं, वो सरासर झूठे और राजनीतिक से प्रेरित रूप से लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पेट्रोल पंप की जो डीलरशिप है, वह कंपनी साइट डीलरशिप है. इसमें पूरी बिल्डिंग और जितने भी यहां इंस्ट्रूमेंट लगे हैं, वह कंपनी के हैं. कंपनी एससी और एसटी कोटे से डीलरशिप देती है और इसमें कंपनी एक गाड़ी कंपनी लोन पर देती है, जिसे भेजो और फिर लाओ. इस तरह से काम चलता है. यदि कोई आरोप लगाता है कि इस पंप में मेरी भागीदारी है, तो यह सरासर गलत है. इसमें पार्टनरशिप होती ही नहीं है, ना ही डीलरशिप ट्रांसफर होती है और ना ही इस डीलरशिप में किसी तरह का कोई रूपांतरण होता है.
उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाला नामजद व्यक्ति जोधपुर में एक पेट्रोल पंप पर बैठता था और करीब 5 साल से मेरी उससे कोई मुलाकात नहीं हुई है. इनका परिवार बड़ा हो गया है और पारिवारिक झगड़े की वजह से उन्हें वहां से निकाल दिया है. इससे ज्यादा मैं कुछ जानता नहीं हूं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप करीब 25 साल से चल रहा है. ऐसे में मैंने धोखाधड़ी की होती तो वह पहले भी उजागर हो जाती. अभी क्यों हुई है, इसका सीधा कारण यह है कि जब कोई व्यक्ति डूबता है तो इधर-उधर पैर मारता है, ताकि वह डूबने से बच सके.
पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मिले अभिभावक, फीस का मामला विधानसभा में उठाने की लगाई गुहार
उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया में आई खबरों के जरिए पता चला कि मेरे ऊपर कोतवाली थाने में कोई धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुझसे अभी तक कोई संपर्क नहीं हुआ है, हो सकता है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मुझसे कोई संपर्क करें. मैंने भी इस मामले को लेकर एफआईआर की कॉपी मंगाई है और उसमें जो आरोप लगाए गए हैं. उसे देखकर आरोप लगाने वाले के खिलाफ मैं मुकदमा दर्ज कराऊंगा. यह भी बात बताई कि मेरी चार फर्म है, लेकिन किसी एक में भी भागीदारी का काम नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पर शक तो नहीं है लेकिन राजनीतिक में बहुत सारे लोग दुश्मन होते हैं.
बता दें कि बाड़मेर के कोतवाली थाने में जोधपुर निवासी परिवादी पुखराज ने रिपोर्ट दी कि पेट्रोल पंप कारोबार में उनकी हिस्सेदारी थी. बार-बार कहने के बावजूद भी उनका कोई हिसाब-किताब नहीं रखा गया और इसमें धोखाधड़ी की गई. इसके बाद कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 420 ,406 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.