बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया. साथ ही सफाई के बाद वृक्षारोपण भी किया गया. यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारी सहित हजारों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 101 किलो का केक काट कर, उसे गरीब बस्ती में बांट दिया गया. साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की गई. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत वे लोग सफाई कर, स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. साथ ही सभी ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी नियमित रूप से साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर सभी काफी खुश नजर आए.
वहीं सेवा सप्ताह के तहत प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही लोगों को प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में भी बताया जाएगा. इसके अलावा सप्ताह भर में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जगह-जगह रक्तदान होंगे.
पढ़ें: राजस्थान में बालक-बालिकाओं के संरक्षण और विकास के लिए अलग से बनेगा चाइल्ड बजट
इस दौरान भाजपा नेताओं ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के जयकारें भी लगाए और पर्यावरण को बचाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की. गोविंद सिंह कालूड़ी, अमराराम सुंदेशा, खेताराम प्रजापत, दिनेश माली, मदनसिंह राजपुरोहित सहित कई भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे.