बायतु (बाड़मेर). जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत एक परिवार की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारात में जा रहे 6-7 लोग की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. दर्दनाक हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई. 3 को गंभीर हालत में जोधपुर रैफर किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत चवा रावतसर से एक गाड़ी में 6-7 लोगों सवार होकर बारात में शामिल होने फलसूंड जैसलमेर जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी पलटने से हादसा हो गया और दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. इस दुखद सड़क हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा का निधन, समाजवादी नेता के तौर थी पहचान
एक ही परिवार के थे मृतक
हादसे का शिकार सभी मृतक एक ही परिवार के है और सभी चवा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गिड़ा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में एक गाड़ी में 6-7 सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान अचानक की गाड़ी पलट गई. सामने कोई गाड़ी नहीं थी. ऐसे में ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हो सकता है.
मृतकों व घायलों के नाम
दर्दनाक हादसे में जियाराम पुत्र डूंगरदास (80) , गंगदास (39) पुत्र मूलदास , जोधदास (20) पुत्र खुमाणदास की मौत हो गई है, जबकि बालू दास (21) पुत्र ओम प्रकाश , राजूदास (35) पुत्र संजू दास , अशोक ( 20 ) पुत्र परम दास घायल हो गए.