बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले आए हैं. बालोतरा में 5 साल बाद फिर से भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिली है. 45 वार्डों में से 25 में भाजपा ने और 16 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी जीत का परचम लहराया है.
वहीं बीजेपी की जीत के बाद पूर्व मंत्री के निवास पर कार्यकताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जश्न मनाया और आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि शहर की जनता पिछले 5 वर्ष के कांग्रेस के बोर्ड से दुखी व परेशान थी.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक, 34 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की
शहर में विकास ठप रहा. जनता के कामकाज भी नहीं हुए. विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया गया. ये उसी का परिणाम है कि शहर की सरकार के लिए जनता ने उसे नकारते हुए 5 वर्ष बाद फिर से बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है.
कांग्रेस के कई दिग्गज हारे
वहीं इस निकाय चुनावों में कांग्रेस के कई दिग्गज भी हार गए. घोषित हुए परिणामों में कांग्रेस के वर्तमान सभापति रतन खत्री, वरिष्ठ पार्षद मांगीलाल सांखला, जीतमल सुथार को हार का सामना करना पड़ा.
भाजपा ने उतारे थे युवा उम्मीदवार
टिकट वितरण के समय भाजपा में टिकटों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगे. लेकिन ऐनवक्त पर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने डेमेज कंट्रोल करते हुए सभी सीटों पर अपनी रणनीति तय की. जिससे विरोधाभास के बावजूद भाजपा को जीत दिलाने में उन्हें सफलता हासिल हुई है.