बाड़मेर. योग गुरु बाबा रामदेव के इस्लाम और मुसलमानों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से सीएम अशोक गहलोत के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
बाबा रामदेव की ओर से विवादित टिप्पणी के विरोध में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध जताया गया है. एआईएमआईएम पार्टी के जिला संयोजक मौलाना सिकंदर ने बताया कि बाबा रामदेव ने धार्मिक मंच से मुस्लामानों और इस्लाम धर्म को लेकर गलत बात की है जो यहां के प्रशासन से लेकर सभी की जानकारी में है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने नमाज को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि मैं भी इस्लाम धर्म से जुड़ा हुआ हूं लेकिन में सनातन धर्म का मुखालिफ नहीं हूं. हम सभी धर्मों की इज्जत करते हैं और सारे धर्म बराबर हैं, लेकिन बाबा रामदेव धर्म गुरु होकर एक धर्म विशेष पर ऐसी टिप्पणियां करते हैं जिससे गलत संदेश जाता है. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं.
पार्टी के सफी मोहम्मद ने बाबा रामदेव के इस्लाम धर्म और नमाज को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर जिले में जो माहौल है वह आपसी प्रेम और भाईचारे का है और उन्होंने उस माहौल में आग लगाने का काम किया है फिर भी प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अगर मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो जन आंदोलन होगा.