बाड़मेर. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना आज अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अविनाश खन्ना ने कहा कि हमारा मिशन 25 राजस्थान में इस बार फिर से हम अपना टारगेट पूरा करेंगे. इस दौरान जब अशोक गहलोत को लेकर अविनाश खन्ना से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि जोधपुर में मैं खुद अभी एक-दो दिन था तो मैंने देखा कि वहां पर अशोक गहलोत गली-गली जाकर अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आलम ये है कि पंचायत की तरह जोधपुर में कांग्रेस प्रचार कर रहे हैं इसका मतलब साफ है कि वहां पर बीजेपी के प्रत्याशी मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक बार फिर से चुनाव जीत रहे हैं.
खन्ना ने आगे कहा कि राजस्थान की सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों के साथ संपूर्ण कर्ज माफ, युवाओं को बेरोजगारी भत्ते देने की बात कही थी लेकिन राजस्थान सरकार ने ऐसा ना करके राजस्थान के किसानों और बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि हमने किसानों को सालाना 6 हजार देने के साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए लोन लेने की प्रक्रिया को भी हमारी सरकार ने लागू किया.
खन्ना ने कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री की धारा 370 हटाने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती देश को तोड़ने का काम कर रही हैं. राहुल गांधी के आज राजस्थान दौरे के दौरान गरीबों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गांधी परिवार गरीबी हटाओ का नारा देती है लेकिन गरीबी हटाने पर कोई काम नहीं करती है.