बाड़मेर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पिछले 2 दिन से बाड़मेर दौरे पर हैं. गुरुवार के दिन सांसद सीमावर्ती इलाकों में टिड्डी प्रभावित किसानों से मुलाकात कर रहे थे. साथ ही उन्होंने किसानों और अपने पार्टी समर्थकों के साथ बाड़मेर जिला कलेक्टर का घेराव भी किया. इस दौरान हनुमान बेनीवाल पर एक अज्ञात शख्स ने हमला करने की कोशिश की.
आनन-फानन में हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को सुरक्षा में लेकर थाने ले गई. वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस पूरी घटना को लेकर राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढे़ंः टिड्डी नियंत्रण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री से प्रदेश के हाल देखने की मांग
सांसद ने कहा जिस तरीके का राजस्थान में जंगलराज इन दिनों हुआ है मुझ पर लगातार अटैक हो रहे हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि हमलावर के हाथ में चाकू था और यह हमला भी पुलिस की मौजूदगी में हुआ है जिससे साबित होता है कि सरकार में किस कदर जंगलराज चल रहा है.
पढे़ंः भारत-पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन 'सर्द हवा' शुरू, ना 'पाक' नजरों पर रहेगी BSF की निगरानी
गौरतलब है कि एक बार पहले भी बाड़मेर में ही हनुमान बेनीवाल पर हमला कर दिया था. यह घटना उनकी बायतु में एक सभा के दौरान हुई थी. तब उनकी गाड़ी पर पथराव हो गया था. जिसके बाद एक बार फिर हनुमान बेनीवाल पर हमले का प्रयास की घटना सामने आई है.